Loading election data...

Bihar: जमुई में शराब मामले में गिरफ्तार दो सगे भाई कोर्ट से फरार, दोनों को पुलिस ने फिर से दबोचा

जमुई में कोर्ट परिसर से फरार हो जाना अब कैदियों के लिए मानो आसान खेल हो गया हो. पुलिस ने जिन दो सगे भाइयों को ट्रेन में शराब के साथ दबोचा था वो दोनों आरोपित आज कोर्ट परिसर से फरार हो गये. हालाकि दोनों को फिर पकड़ लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 3:29 PM

Bihar Crime News: जमुई में कोर्ट परिसर से कैदी के फरार होने की एक और घटना सामने आई है. शराब मामले में गिरफ्तार किए गए दो सगे भाइयों को मंगलवार को पेशी के लिए पुलिस अपने साथ लेकर कोर्ट आई. लेकिन दोनों आरोपित पुलिसकर्मियों की पकड़ छुड़ाकर फरार हो गये. जिसके बाद पूरे पुलिस महकमें में अफरा-तफरी मच गई. हालाकि पुलिस की सक्रियता के कारण दोनों को फिर से पकड़ लिया गया. लेकिन इस सप्ताह में ये दूसरी ऐसी घटना है जब अदालत लाया गया कैदी पुलिस कस्टडी से ही फरार हो जाए.

दो कैदी कोर्ट से फरार

जानकारी के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से मंगलवार दोपहर पेशी के लिए लाए गए दो कैदी पुलिस की पकड़ से फरार हो गए. पुलिस की कमजोर पकड़ का फायदा उठाकर दोनों भाई वहां भाग निकले. फरार हुए कैदी की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 25 निवासी सोना राम के पुत्र करण कुमार और मुकेश कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस को देख नाले में छिपा, पकड़ाया

पुलिस ने इस दौरान एक कैदी करण कुमार को जल्द ही दोबारा गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे आरोपित मुकेश कुमार को भी थोड़ी देर में मलयपुर स्टेशन रोड की तरफ कचहरी चौक पर खदेड़कर पकड़ लिया. मुकेश कुमार जब फरार हुआ तो पुलिस ने उसका पीछा किया. वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को जब हल्ला-हंगामा सुनाई दिया तो वो सक्रिय हुए और पुलिस को देख मुकेश एक नाले में छिप गया था. पुलिस ने उसे नाले से निकाला.

Also Read: ‘इतना जोर से नारा लगाइये कि कांग्रेस की गोद में बैठे लोगों को कंपकंपी आ जाए’, बिहार से अमित शाह की हुंकार
ट्रेन में शराब के साथ हुई थी गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार झाझा जीआरपी ने बीते सोमवार को झाझा रेलवे स्टेशन पर खड़ी 12303 अप हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी संख्या एस 7 से करण कुमार और उसके भाई मुकेश कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद झाझा जीआरपी के द्वारा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, वहीं से दोनों को पेशी के लिए मंगलवार दोपहर बाद जिला एवं सत्र न्यायालय लाया गया था. इस दौरान पुलिस की कमजोर पकड़ का फायदा उठाकर दोनों भाई वहां भाग निकले.

कुख्यात अपराधी हथकड़ी खोलकर भाग चुका

बताते चलें कि इससे पहले बीते 28 सितंबर को भी आर्म्स एक्ट के एक मामले में पेशी के लिए कुख्यात अपराधी ददबा उर्फ राम रतन पांडेय को कोर्ट परिसर में लाया गया था. दीपक तांती हत्याकांड मामले में जेल में बंद ददबा ने ढीली हथकड़ी का लाभ उठाकर पुलिस से अपनी पकड़ छुड़ाई और फरार हो गया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए बाद में पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया था.

कोर्ट हाजत से सुरंग खोदकर भाग चुका है कैदी

बताते चलें कि इससे पहले भी कोर्ट परिसर से कई कैदी फरार हो चुके हैं, जिसमें कुछ अपराधियों ने कोर्ट हाजत से सुरंग खोदकर भाग निकलने की तरकीब खोजी तो कुछ कुख्यात अपराधियों ने बम के धमाके का सहारा लेकर पुलिस को चकमा दिया था. इधर कोर्ट परिसर से 2 कैदियों के फरार होने के बाद एक बार फिर कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ खड़े हुए हैं.

(इनपुट: जमुई से गुलशन कश्यप )

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version