Bihar: सुपौल में चिकन-मटन के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात, कैटर्रस को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Bihar crime news: सुपौल में चिकन-मटन के लिए एक शादी समारोह का कार्यक्रम जंग के मैदान में बदल गया. यहां बारातियों और लड़की पक्ष के लोगों ने मिलकर कैटर्रस की जमकर पिटाई कर दी. घटना में तीन युवकों को गंभीर चोटें आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 4:05 PM

Bihar news: बिहार के सुपौल जिले में एक शादी समारोह में मटन खाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट बारातियों और कैटर्रस के बीच में हुयी है.घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला वार्ड नंबर 3 की है. शादी समारोह में हुई भीषण संग्राम के बाद मौके पर काफी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

बारातियों ने कैटर्रस की पिटाई की

जानकारी के मुताबिक बघला वार्ड नंबर 3 निवासी मोहम्मद तस्लीम की बेटी के घर पर शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. शादी की सभी रस्म शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही थे. काजी निकाह पढ़ रहे थे. इसी दौरान बाराती को भोज खिलाने के दौरान कैटरर्स और बाराती के बीच मटन परोसने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. इसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चले. खाने को लेकर हुए विवाद का कारण जानने के बाद वधू पक्ष ने भी बारातियों के साथ मिलकर कैटर्रस की जमकर पिटाई की.

मारपीट में 13 लोगों की जमकर पिटाई की गयी

शादी समारोह में हुई इस मारपीट की घटना में वर-वधू पक्ष ने मिलकर कैटरर्स के कुल 13 युवकों की पिटाई कर दी. लेकिन तीन युवकों को गंभीर चोटें आयी है. मारपीट में घायल तीन युवकों की पहचान 22 वर्षीय मन्नू कुमार, 24 वर्षीय अजय कुमार और 22 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है. तीनों घायलों का इलाज एक अस्पताल में किया जा रहा है. घायल मन्नू ने बताया कि वे सभी बारातियों को खाना खिला रहे थे. लेकिन बाराती अधिक मटन मांग रहे थे. वे लोगों को खाना परोस रहे थे. लेकिन बावूजद बराती गाली-गलौज कर रहे थे. गाली देने का विरोध करने पर वर-वधु दोनों पक्ष ने मिलकर पिटाई कर दी.

घायल युवकों ने थाने में की शिकायत

घायल युवकों को स्थानीय लोगों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया. जहां सभी युवकों का उपचार किया गया. घायल युवकों का इलाज करने वाले चिकित्सक ने बताया कि तीनों युवकों कि हालत ठीक है. बता दें कि मामले को लेकर पीड़ित युवकों ने थाने में आवेदन भी दिया है. वहीं, घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. फिलाहल मामले की जांच-पड़ताल जारी है. जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version