‍Bihar Crime: बेगूसराय गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर थर्राया, बेखौफ अपराधियों ने दो को मारी गोली

‍Bihar Crime: बिहार में बढ़ते अपराध का असर राज्य के हर जिले में देखने को मिल रहा है. बेखौफ अपराधी पुलिस और प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि बेगूसराय एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 12:32 PM

‍Bihar Crime: बिहार में बढ़ते अपराध का असर राज्य के हर जिले में देखने को मिल रहा है. बेखौफ अपराधी पुलिस और प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि बेगूसराय एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया है. शनिवार के देर रात अपराधियों ने सिंघौल ओपी क्षेत्र के नागदह मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधियों की फायरिंग से पूरा मोहल्ला सहम गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

Also Read: पटना में अपराधी बेखौफ, 48 घंटे के अंदर दो लोगों को मारी गोली, पुलिस कर रही जांच
वार्ड-11 में अपराधियों ने खेला खूनी खेल

बेगूसराय के वार्ड-11 के नागदह मोहल्ला में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मोहल्ले के एक निवासी ने बताया कि हमलोग अपने घरों में सो रहे थे. देर रात अचानक हमने कहीं फायरिंग की आवाज सुनी. लगातार गोली चलायी गयी. थोड़ी देर बाद घर से निकले तो हो हल्ला सुनाई दिया. अपराधी किधर से आए थे इसके इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता. दो लोगों को जमीन पर पड़ा देखकर पुलिस को फोन किया गया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी. जिसकी मदद से एक घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे दोनों

सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना में दो लोगों को गोली लगी थी. इसमें एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामकुमार महतो के रुप में हुई है. जबकि, घायल व्यक्ति 30 वर्षीय गजेंद्र कुमार है. परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर रात सिंघिया गांव में अपने रिश्तेदार के पुत्री की शादी के चौठारी में शामिल होकर वापस आ रहे थे. घर के पास पहुंचने पर अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version