11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna crime: बाइकर्स गैंग ने युवक को पीट कर किया अधमरा, सब्जी मंडी में मची भगदड़

Bihar crime news: पटना के पोस्टल पार्क रामविलास चौक पर 50 की संख्या में लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से लैस बाइकर्स गैंग ने एक युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गये.

पटना: जक्कनपुर थाने के पोस्टल पार्क रामविलास चौक पर 50 की संख्या में लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से लैस बाइकर्स गैंग ने एक युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. यह घटना शनिवार की शाम की है. बताया जाता है कि दो गैंग के विवाद में यह घटना हुई है. खास बात यह है कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंच गयी. इसके कारण बदमाश वहां से भाग गये. अगर पुलिस देर से पहुंचती तो युवक को पीट-पीट कर मार डालते.

सब्जी मंडी में मची भगदड़

जाता है कि 50 युवकों के ग्रुप ने एक युवक को रामविलास चौक के पास घेर लिया और उसकी लाठी-डंडे, मुक्के व पत्थर से पिटाई शुरू कर दी. इसके कारण चौक पर सब्जी मंडी में भगदड़ की स्थिति हो गयी और दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर हट गये. वहां सब्जी खरीद रही महिलाएं भी सहम गयी और सभी साइड में हट गये. गैंग के सदस्यों ने उस युवक की जमकर पिटाई की, लेकिन पुलिस टीम पहुंच गयी.

पुलिस को देखकर भागे सभी बदमाश

पुलिस को देख कर कुछ युवक पैदल तो कुछ बाइक पर सवार होकर भाग निकले. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि जक्कनपुर थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि उनके पास मारपीट से संबंधित कोई शिकायत नहीं पहुंची है. इसके कारण यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि घटना को अंजाम देने वाले कौन हैं और कारण क्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें