profilePicture

Bihar Crime: मनेर से स्कूली छात्रा को अपराधियों ने किया किडनैप, फिर दानापुर में छोड़ भागे

‍Bihar के मनेर में मंगलवार को मनेर थाना से 100 मीटर की दूरी पर स्थित कैनारा बैंक के पास से स्कूल जा रही एक के 10 वीं एक छात्रा को अपराधियों ने नशीले पदार्थ से बेहोश कर किडनैप कर लिया. इसके बाद दानापुर के चांदमारी के पास छोड़कर फरार हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 4:33 PM
an image

Bihar के मनेर में मंगलवार को मनेर थाना से 100 मीटर की दूरी पर स्थित कैनारा बैंक के पास से स्कूल जा रही एक के 10 वीं एक छात्रा को अपराधियों ने नशीले पदार्थ से बेहोश कर किडनैप कर लिया. हालांकि छात्रा को किसी कारण से अपराधियों ने दानापुर के चांदमारी के पास छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में छात्रा के पिता के द्वारा थाना में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. छात्रा के बताए पूरी घटना के अनुसार पुलिस अनुसंधान कर रही है.

नशीला पदार्थ सूंघाकर किया बेहोश

बताया जाता है कि मनियर नगर परिषद की रहने वाली छात्रा प्रकाश विद्यालय चर्च में पढ़ाई करती है. हर रोज की तरह वह घर से स्कूल के लिए पैदल निकली थी. इसी बीच एक के सफेद रंग के चार चक्का गाड़ी पर सवार चार से पांच संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने मनेर थाना से और स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित केनरा बैंक मनेर शाखा एनएच 30 से नशीला पदार्थ सूंघा कर छात्रा का किडनैप कर लिया. किडनैप के बाद अपराधियों ने छात्रा को लेकर भाग निकले. जिसके बाद अपराधियों ने दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी के पास छात्रा को छोड़कर फरार हो गए.

होश में आने के बाद छात्रा ने किया फोन

छात्रा ने होश में आने के बाद किसी के मोबाइल से अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. जानकारी के बाद परिवार वाले छात्रा को लेकर मनेर थाना सीधे पहुंचकर लिखित शिकायत की है. वहीं पुलिस आवेदन के बाद मामले की जांच करने में जुटी हुई है. इधर लोगों का कहना है कि अपराधियों ने लगता है कि किडनैप किसी और को करना था, लेकिन गलतफहमी के कारण उक्त छात्रा को किडनैप कर लिया था. जिसके बाद पहचान होने पर छात्रा को चांदमारी के पास छोड़कर भाग निकले. इस घटना को लेकर छात्रा के परिवार वाले काफी परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version