Bihar Crime: डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बना कर की मारपीट, भागने के दौरान दो को ग्रामीणों ने पकड़ा
Bihar crime: साल के आखिरी दिन मध्य रात्रि लोग नये वर्ष 2023 के स्वागत का इंतजार कर रहे थे, वहीं एक बदमाशों की टोली डकैती की घटना को अंजाम देने की जुगत में लगी थी. इसमें उसे सफलता तो नहीं मिली, लेकिन उसका एक साथी घायल होकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
Bihar crime: साल के आखिरी दिन मध्य रात्रि लोग नये वर्ष 2023 के स्वागत का इंतजार कर रहे थे, वहीं एक बदमाशों की टोली डकैती की घटना को अंजाम देने की जुगत में लगी थी. इसमें उसे सफलता तो नहीं मिली, लेकिन उसका एक साथी घायल होकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जबकि, दूसरे साथी को ग्रामीणों ने मौके पर दबोच लिया गया. टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में शनिवार की देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने एक घर में डकैती की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने घर के लोगों को बंधक बनाने का प्रयास किया, लेकिन घर के सभी लोगों के जगे होने की वजह से उनका मंसूबा सफल नहीं हो पाया और घर के लोगों ने उनका विरोध किया.
दामोदरपुर गांव में एक ब्रह्मभोज का कार्यक्रम देर रात तक चल रहा था. इसी दौरान लगभग आधा दर्जन की संख्या में डकैतों की टोली गांव के ही निवासी विशुनदेव विश्वकर्मा के घर में सीढ़ी लगा कर मकान में प्रवेश किया. वहीं मकान के अंदर प्रवेश करते ही डकैतों ने वहां पर मौजूद घर के दो लोगों को बंधक बनाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान अन्य लोग भी जग गये और बदमाशों का जम कर विरोध किया. इस वजह से बदमाशों व घर के लोगों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें घर के लोगों के साथ बदमाशों को भी चोटें आयी. इस पर बदमाश भागने में ही अपनी भलाई समझे. वहीं भागने के दौरान लोग उनका पीछा नहीं करें, जिसे लेकर बदमाशों द्वारा तीन राउंड गोली फायर की गयी. इसमें से एक गोली स्वयं बदमाशों की टोली में शामिल एक बदमाश को जा लगी. जिसे भागते हुए ग्रामीणों ने पीछा किया.
घटना की सूचना मिलते ही कवैया थाना की पुलिस भी बदमाश के पीछे पड़ गयी थी. इस क्रम में पुलिस द्वारा शहर के पचना रोड चौक बाइपास के पास से गोली लगने से घायल बदमाश को पकड़ लिया गया. वहीं ग्रामीणों द्वारा मौके पर ही एक बदमाश को पकड़ लिया गया. इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस द्वारा घटनास्थल से एक कट्टा व बदमाशों के इस्तेमाल किया जानेवाला टोपी और गमछा भी बरामद किया गया. घर के लोगों के साथ मुठभेड़ में बदमाश सह सूर्यगढ़ा प्रखंड धनौरी निवासी मुकेश मंडल का राजू कुमार को अपने ही साथी की गोली पीठ में लग गयी. इसे पुलिस द्वारा पकड़ कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बदमाशों में शामिल धनौरी का ही निवासी रामरतन मोदी का पुत्र राजकुमार को ग्रामीणों द्वारा मौके पर ही दबोच लिया गया. उसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं बदमाशों के साथ मारपीट में विशुनदेव विश्वकर्मा का पुत्र बाल्मीकि कुमार व बिट्टू कुमार भी घायल हुए. उन्हें भी ग्रामीणों के मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है. इसे पुलिस ने पकड़ लिया. जबकि, दूसरा बदमाश छत से गिर कर घायल हो गया. इसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में घटना को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. इसके बाद लखीसराय व सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर सभी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.