Bihar Crime: दरभंगा में पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र से 10 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली..
औराही गांव में रात 10 बजे बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.अपराधियों की गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण एकत्रित होने लगे तो अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग गये.
बिहार के दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरूवार की देर रात एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए पेट्रोप पंप के संचालक को गोली मारकर दस लाख रुपये से अधिक की रकम लूट ली. यह घटना रात दस बजे के आस पास की है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार की रात 10 बजे की है. एसएच 56 के औराही स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के संचालक रमाकांत पाठक के पुत्र रामासुत भारद्वाज (37) अपना पेट्रोल पंप बंद कर नकदी, टैब व एटीएम लेकर अपनी बुलेट से औराही स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में अपाची बाइक सवार अपराधियों ने औराही गांव में ही उनको घेर लिया और पैसों से भरे बैग को छीनने का प्रयास करने लगे. इसपर रामासुत ने जब इसका विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू किया, तो अपराधियों ने उनके पैर गोली मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिया.
अंधाधुंध फायरिंग करते अपराधी फरार
इसके बाद अपराधी ग्रामीण को जुटते देख अंधाधुंध फायरिंग करते हुए सुपौल बाजार की ओर भाग गये. संचालक के पिता ने बताया की दस लाख से अधिक रुपये सहित अन्य सामग्री अपराधी लूट कर फरार हो गए. उसे इलाज के लिए दरभंगा में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक को अपराधियों ने गोली मारकर बैग छीन लिया है. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
करीब अपराधियों ने पेट्रोप पंप संचालक को गोली मारकर दस लाख रुपये से अधिक की रकम लूट ली. जानकारी के अनुसार