Bihar Crime: फरवरी में बेटी की शादी, चोरों ने पांच लाख के जेवर पर कर दिया हाथ साफ

Bihar Crime: फकुली ओपी के केशरावा गांव में रविवार की रात चोरों ने नगदी समेत जेवरात की भीषण चोरी कर ली. चोरों ने किसान अशोक कुमार मिश्रा के घर को निशाना बनाया. घर के पीछे के रास्ते से चोर घर में प्रवेश किया. अशोक जिस कमरे में सो रहे थे. चोरों ने उस कमरे के दरवाजे में लगे हैंडल को बाहर से लगा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2023 12:48 AM

Bihar Crime: फकुली ओपी के केशरावा गांव में रविवार की रात चोरों ने नगदी समेत जेवरात की भीषण चोरी कर ली. चोरों ने किसान अशोक कुमार मिश्रा के घर को निशाना बनाया. घर के पीछे के रास्ते से चोर घर में प्रवेश किया. गृहस्वामी अशोक जिस कमरे में सो रहे थे. चोरों ने उस कमरे के दरवाजे में लगे हैंडल को बाहर से लगा दिया. सामने वाले बंद कमरे का ताला तोड़ दिया. कमरे के अंदर रखे गोदरेज के आलमीरा के लॉक को तोड़ दिया. आलमीरा में रखे 33 हजार नगदी समेत कई जेवर की चोरी कर ली. चोरी के बाद जेवरात का खाली डब्बा घर के पीछे ले जाकर फेंक दिया. सूचना पर ओपी की पुलिस सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची. घर से लेकर बाहर में फेंके गए जेवरात के खाली डिब्बे समेत अन्य सामानों की जांच की.

Also Read: सीएम साहेब! बोल जनता दरबार में रो पड़ा बुजुर्ग, नीतीश कुमार ने प्रधान सचिव को कहा-फिर हो रही पहले जैसी गड़बड़ी

पुलिस कर रही मामले की जांच

गृहस्वामी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी फरवरी में है. बेटी की शादी के लिए करीब पांच से छह लाख के जेवरात खरीद कर रखा था लेकिन चोरों ने बेटी के अरमान पर पानी फेर दिया. अलमीरा में रखे नगद 33 हजार की भी चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी है. गृहस्वामी ने पुलिस को आवेदन दिया है. बताया कि अबतक पांच बार चोरी की घटना हो चुकी है. मुखिया सुनील मंगलम ने चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग पुलिस से की है. ओपी प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल चोरों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा. मामले को पुलिस गंभीरता से देख रही है. घर में शादी होने की बात आसपास के लोगों को पता थी. ऐसे में चोरी में किसी जान पहचान के व्यक्ति के संलिप्त होने के एंगिल से भी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version