सुपौल में पत्रकार सह पॉल्ट्री फार्म संचालक की दंपति ने पीट-पीटकर हत्या की, जानें क्या है वजह
Bihar crime: बिहार में आपरधी एक बार फिर से अपना फन उठाने लगे है. दिनदहाड़े हत्या, लूट और छिनतई जैसे वारदात हो रहे हैं. ताजा मामला सुपौल का है. यहां एक दंपति ने अंडा फैक्ट्री मालिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
सुपौल: बिहार में आपरधी एक बार फिर से अपना फन उठाने लगे है. दिनदहाड़े हत्या, लूट और छिनतई जैसे वारदात हो रहे हैं. ताजा मामला सुपौल का है. यहां एक दंपति ने अंडा फैक्ट्री के मालिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या का आरोप फैक्ट्री में ही काम करने वाले एक दंपति पर लगा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दंपति मौके से फरार हो गए हैं.
खून से लथपथ मिले फैक्ट्री मालिक
घटना के बारे में फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर रामू ने बकाया कि वह दिन भर फैक्ट्री में काम करता है और रात में अपने घर चला जाता है. कंपनी में परमानेंट स्टाफ के तौर पर सारण निवासी दंपति रहते हैं. रामू ने बताया कि बीते शनिवार को वह अररिया जिले के नरपतगंज से अंडा व्यापारी अंडा लेने के लिए पहुंचा हुआ था. सुबह में जब वह कंपनी पहुंचा, तो गेट पर ताला लगा हुआ था. रामू ने बताया कि उसने जब खिड़की से अंदर झांका तो कंपनी के मालिक महाशंकर पाठक खुन से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे, जिसके बाद उसने लोगों को मामले के बारे में सूचना दी.
अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
मजदूर रामू ने बताया कि फैक्ट्री मालिक को जमीन पर घायल अवस्था में देखने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से वह मालिक को पहले राघोपुर रेफरल अस्पताल लेकर गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन इसी दौरान महाशंकर पाठक की नेपाल के विराटनगर में रास्ते में ही मौत हो गई. चिकित्सकों की मानें तो महाशंकर पाठक के पूरे शरीर पर लाठी-डंडे के चोट के निशान थे.
मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि छपरा निवासी गुड्डू और सविता नामक दंपति उसके फैक्ट्री पर रहकर काम किया करते थे. दोनों के बारे में अंडा चोरी कर बेचने की सूचना मिलती रहती थी. इसी वजह से हरिशंकर पाठक दोनों को फटकार लगा दिया करते थे. मृतक के परिजनों ने दंपति पर हत्या करने की आशंका जाहिर की है.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मामले को लेकर राघोपुर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.