पटना: युवती को न्याय दिलाने थाने पहुंचा पूरा गांव, जानें क्या है पूरा मामला
पटना में एक एक युवती अपने पूरे गांव के लोगों को गवाह के रूप में लेकर थाने पहुंच गई. सैकड़ों ग्रामीण युवती के पक्ष में गवाही देने आए और एक-एक कर सभी ने गवाही दी. इससे महिला थाना परिसर भर गया. मामले को देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान-परेशान रहे.
राजधानी पटना से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है. दरअसल, खुद को एक युवक की पत्नी साबित करने के लिए एक युवती अपने पूरे गांव के लोगों को गवाह के रूप में लेकर थाने पहुंच गई. सैकड़ों ग्रामीण युवती के पक्ष में गवाही देने आए और एक-एक कर सभी ने गवाही दी. इससे महिला थाना परिसर भर गया. पुलिस कर्मियों को थाने का गेट बंद तक करनी पड़ी.
पूरे गांव के लोगों को थाने लेकर पहुंची युवती
दरअसल, मामला पटना के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपसपुर गांव का है. ग्रामीणों के मुताबिक लड़की की शादी लड़का सुरेश पासवान से हुई थी. शादी के बाद पहले छह महीने तक लड़की मायके में अपने पति के साथ रही और फिर वह छह महीने तक ससुराल में रही. अब लड़का उस लड़की को पत्नी मानने से इंकार कर रहा है. युवती खुद को पत्नी साबित करने के लिए महिला थाने में पूरे गांव वालों को लेकर पहुंच गई. सैकड़ों ग्रामीण उसके पक्ष में गवाही देने आए और एक-एक कर सभी ने गवाही दी. इससे महिला थाने का परिसर भर गया. पुलिस कर्मियों को थाने का गेट बंद करना पड़ा.
पकड़ौआ विवाह का मामला निकला
महिला थाने के पदाधिकारियों द्वारा लड़के के पास लड़की को भेजे जाने की तैयारी थी, लेकिन लड़की की मां के बयान से पूरा मामला ही बदल गया. लड़की की मां के बयान से पूरा वाकया पकडुआ विवाह का निकला. महिला थाने में लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने कहा था कि उसकी दीदी के देवर ने बिहटा के मंदिर में उसे ले जाकर शादी की है. शादी के समय उसकी मां भी वहां थी.
लड़के को पुलिस ने दिया गवाह पेश करने के लिए समय
लड़की की मां का बयान सुनने के बाद महिला थाने की पदाधिकारियों ने लड़का पक्ष को थोड़ी राहत दी. पदाधिकारियों ने लड़के को अपने पक्ष में गवाह पेश करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. इस हफ्ते में उसे अपनी शादी से जुड़े गवाह महिला थाने में पेश करना है. इधर, लड़के का कहना है कि उसे गवाह पेश करने में कोई परेशानी नहीं है. उसके पक्ष में दो-तीन लोग गवाही देने के लिए तैयार हैं.