Loading election data...

Bihar crime: सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने पार्षद के घर पर गोलीबारी की, छानबीन में जुटी पुलिस

Bihar crime News: सीतामढ़ी जिले में बेखौफ बदमाशों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास स्थित बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड- 4 में पार्षद के घर पर जमकर फायरिंग की. अचानक हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2022 12:29 AM

Bihar crime: बिहार के सीतामढ़ी जिले में बेखौफ बदमाशों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास स्थित बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड- 4 में पार्षद के घर पर जमकर फायरिंग की. अचानक हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना शुक्रवार शाम की है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से मामले के बारे में पूछताछ की.

क्या है मामला ?

फायरिंग की घटना पार्षद दुर्गा देवी के आवास पर हुई है. वारदात के बाद पार्षद के पति राकेश रंजन उर्फ विजय झा ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है. पार्षद पति ने शिकायत में अशोगी गांव के संजय चौधरी के बेटे आकाश और प्रशांत पर घर में घुसकर मारपीट और एक लाख रुपये के सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. शिकायत में पार्षद पति ने लिखा है.संजय चौधरी, आकाश और प्रशांत ने लूटपाट करने के बाद दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

मामले कि जानकारी मिलने के बाद बैरगनिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पार्षद पति विजय झा ने लिखित शिकायत की है. प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. नामजदों के अलावे 20-25 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version