11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में युवक को एक अमरूद के लिए चुकानें पड़े 10 हजार रुपये, जानें क्या है मामला…

Bihar crime: मुजफ्फरपुर में एक अमरूद को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने अपने बेटे को मुंबई के नागपुर से झगड़ा करने के लिए बुला लिया. युवक भी झगड़ा करने के लिए फ्लाइट पकड़कर नागपुर से बिहार आ गया. इस वजह से युवक को दस हजार रुपये से भी अधिक की राशि खर्च करना पड़ा.

पटना: बिहार में एक अमरूद की कीमत कितनी हो सकती है. दस…बीस…या फिर सौ रुपये. लेकिन मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति को एक अमरूद कि कीमत दस हजार रुपये से भी अधिक चुकाना पड़ा. इस अजीबो-गरीब मामले के बारे में जिसने भी सुना हर कोई सुनकर हैरान रह गया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक अमरूद के लिए खर्च करने पड़े 10 हजार रुपये 

दरअसल, मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरुआ डीह गांव में पेड़ से एक अमरूद तोड़ने के बाद दो पक्षों के बीच कहासूनी हो गई. इसके बाद एक पक्ष के परिजनों ने अपने बेटे को मुंबई के नागपुर से बुलाया. इसके बाद युवक फ्लाइट पकड़कर आनन-फानन में मुजफ्फरपुर पहुंचा. युवक को फ्लाइट के टिकट के लिए दस हजार रुपये से अधिक चुकाने पड़े.

क्या है मामला ?

मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरुआ डीह गांव का है. यहां बच्चों के अमरूद तोड़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोग ने अपने परिवार का एक सदस्य जो नागपुर में रहता था, उसको फ्लाइट से मुजफ्फरपुर बुलाया लिया. उसके बाद नागपुर से आए युवक ने दो लोगों को जमकर पीटा. युवक ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को इतना पीटा कि उनके हाथ में फ्रैक्चर आ गया इस दौरान वहा मौजूद लोगों ने दोनों को युवक की पिटाई से बचाने की कोशिश भी की, लेकिन युवक ने किसी की भी न सुनी.

अमरूद तोड़ने को लेकर बच्चों के बीच हुआ था विवाद

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पेड़ से अमरूद तोड़ने को लेकर बच्चों की बीच झगड़ा हुआ था. यह खबर जब दूसरे परिवार को लगी तो उन्होंने अपने बेटे को नागपुर से फोन करके बुला लिया. उसके बाद यह शख्स नागपुर से फ्लाइट पकड़कर पटना और पटना से ट्रेन पकड़कर मुजफ्फपुर पहुंचा. इस दौरान युवक को महज एक अमरूद को लेकर हुए विवाद के लिए दस हजार से अधिक रुपये खर्च करने पड़े. फिर गांव पहुंचने के बाद दोनों पक्ष एकदूसरे पर जमकर टूट पड़े. इधर घटना को लेकर दोनों पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर लगाए आरोप

घटना के बारे में एक पक्ष की महिला मदीना खातून ने बाताया कि उसके और आरोपी पक्ष के बच्चे एक अमरूद के पेड़ से फल तोड़ रहे थे. इस दौरान बच्चों के बीच विवाद हुआ था. दोनों बच्चों को हम नीचे उतरने के लिए डांट रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने इस मामले को खुद से जोड़ लिया. महिला ने बताया कि उसके बाद उनके परिजन ने उसे कॉल करके नागपुर से प्लेन से बुला लिया. युवक ने घर में घुसकर हम दो लोगों का हाथ तोड़ दिया और जमकर मारपीट की. इस दौरान आरोपी ने जाकर उल्टा केस भी दर्ज करा दिया. आरोपी का नाम दस्तगीर और आजमगीर है.

पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता खातून ने आगे बताया कि जब वो इस पूरे घटनाक्रम को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पहले तो पुलिस वालों ने टालमटोल की, लेकिन बाज मामला दर्ज किया. वहीं पिटाई के आरोपी दस्तगीर ने भी महिला और उसके पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच के बाद जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें