Loading election data...

Bihar crime: पटना में बेकाबू वाहन की चपेट में आने से गैस वेंडर की मौत, आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर आगजनी की

Bihar crime: पटना (patna) के राजीव नगर इलाके में रोड नंबर-15 के पास एक स्कूल वाहन ने एक गैस वेंडर को रौंद दिया. इस हादसे में गैंस वेंडर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया है. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 6:06 PM

राजधानी पटना में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक गैंस वेंडर की मौत हो गई. घटना पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके की है. मृतक की पहचान सीतामढ़ी निवासी सुधीर साह के रूप में हुई है. घटना के बाद उग्र लोगों ने आरोपी चालक को पकड़कर जमकर मारपीट की. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को सबसे पहले भीड़ से छुड़ाकर उसकी जान बचाई और बाद में मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए पीएमसीएच (PMCH Patna) भेज दिया.

Bihar crime: पटना में बेकाबू वाहन की चपेट में आने से गैस वेंडर की मौत, आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर आगजनी की 3
स्कूल वैन ने रौंदा

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुधीर साह अखंड ज्योति गैस ऐजेंसी में काम करता है. वह शुक्रवार की अहले सुबह गैस गोदाम से गैस सिलिंडर लेकर ग्राहकों के घर डिलीवरी करने जा रहा था. इसी दौरान लगभग दोपहर 12 बजे एक स्कूल भान ने सुधीर को रौंद दिया. जानकारी के अनुसार स्कूल भान चालक एक महिला को गाड़ी चलाने के लिए सीखा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

Bihar crime: पटना में बेकाबू वाहन की चपेट में आने से गैस वेंडर की मौत, आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर आगजनी की 4
सीतामढ़ी का रहने वाला है मृतक 

मृतक सुधीर के परिजनों ने बताया कि सुधीर मुलरूप से सीतामढ़ी का रहने वाला है. सुधीर अपने पूरे परिवार के साथ राजीव नगर के रोड नंबर-15 इलाके में एक किराये के मकान में रहता था. मृतक अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मुआवजे की मांग को प्रदर्शन

हादसे से नाराज लोगों ने राजीव नगर रोड नंबर-15 के पास सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उग्र लोगों को समझा-बुझाकर हटवाया. मृतक के परिजन व उग्र लोगों ने बताया कि मृतक काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. इसलिए वाहन चालक और गैस एजेंसी संचालक मृतक के परिजनों को कम से कम दस लाख रुपये का मुआवजा दे.

Next Article

Exit mobile version