Bihar crime: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दानापुर में एक 32 वर्षीय महिला शिक्षिका ने एक भवन के 7वें मंजिल से कूदकर जान दे दी. मृतक शिक्षिका की पहचान दानापुर के आदमपुर विकास पुरम निवासी डॉक्टर हरे राम महतो की बेटी शबनम राज के रूप में हुई है. शबनम सगुना पुलिस चौकी के आदमपुर में रहती थी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
इधर, मामले जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दानापुर पुलिस ने मृतक शिक्षिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम व सभी कानूनी प्रकियाएं पूरी करने के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को मृतक शिक्षिका के परिजनों को सौंपा दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक शबनम मधुबनी जिले के हरलाखी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिक के तौर पर पदस्थापित थी. शबनम बीते कई सालों से मानसिक रूप से बिमार चल रही थी. इसी परेशानी से तंग आकर शबनम ने सांतवीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया.
घटना के बारे में दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने बताया कि मृतक शबनम मधुबनी जिले के एक सरकारी विद्यालय में पदस्थापित थी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के बायन के मुताबिक शबनम मानसिक रूप से बीमार थी. फिलाहल सभी तथ्यों के सघनता से जांच की जा रही है.