16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur crime: गार्ड हत्याकांड में घायल साजन जांच में नहीं कर रहा सहयोग, पुलिस के हाथ लगा CCTV ‍फुटेज

Bhagalpur crime: श्रीनिकेतन अपार्टमेंट भागलपुर में गार्ड हत्याकांड में घायल साजन से पुलिस ने पूछताछ करने की कोशिश की. लेकिन वह पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.

भागलपुर: जोगसर थाना क्षेत्र के चंडी प्रसाद लेन स्थित श्रीनिकेतन अपार्टमेंट में विगत बुधवार को गार्ड रूम में रहनेवाले गार्ड पुरुषोत्तम उर्फ चुल्हो की अपराधियों ने गला रेत और चाकू घोप निर्मम हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में पुलिस अभी तक न तो हत्यारे की पहचान कर सकी है और न ही हत्या के कारणों का पता कर सकी है.

घायल साजन की हालत में सुधार

हत्याकांड के चश्मदीद पुरुषोत्तम के गांव के ही रहनेवाले साजन कुमार को भी उसी रात गला रेत कर उसे लहूलुहान कर दिया गया था. हालांकि अस्पताल ले जाये जाने के बाद डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया था. घटना के बाद तीन दिनों तक लगातार साजन की हालत में सुधार हुई और इस दौरान उसने पुलिस को इशारों में और लिख कर कई चीजें बतायी. घटना के चौथे दिन उसकी हालत बिगड़ी पर रविवार को फिर से उसकी स्थिति में सुधार देखा गयी. इधर साजन घटना के बारे में कुछ भी बताने को लेकर पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है. उसने इशारों में ही पुलिस को बताया कि घटना के वक्त उसका चेहरा ढक दिया गया था. इसकी वजह से उसे कुछ भी नहीं पता.

पुलिस के हाथ लगा एक सीसीटीवी फुटेज

पुलिस अभी इस निष्कर्ष पर भी नहीं पहुंची है कि हत्यारे बाहर से आये थे या फिर अपार्टमेंट के भीतर के ही किसी व्यक्ति की संलिप्तता है. पुलिस की जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. इसमें बुधवार सुबह करीब पांच बजे एक व्यक्ति को अपार्टमेंट की ओर से भी आते देखा गया है. पुलिस उक्त व्यक्ति की पहचान कराने में जुटी हुई है. सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मृतक पुरुषोत्तम की बरामद की गयी मोबाइल को पटना स्थित एफएसएल को भेजा गया है. काफी देर तक पानी में रहने और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किये जाने की वजह से भागलपुर एफएसएल मोबाइल की जांच कर पाने में सक्षम नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें