Bihar crime:हाजीपुर पुलिस ने ट्रक से 412 कार्टन शराब को बरामद किया, फिल्मी स्टाइल में की जा रही थी तस्करी

Bihar crime: वैशाली के हाजीपुर में गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने कुंआरी चौक के पास से एक ट्रक में छिपाकर तस्करी किये जा रहे 412 कार्टन शराब को बारमद किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 8:45 PM

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. जिसका फायदा उठाकर तस्कर बड़े पैमाने पर राज्य में शराब की तस्करी करते हैं. हालांकि समय-समय पर पुलिस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते रहती है. बावजूद तस्कर जान हथेली पर रखकर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला वैशाली के हाजीपुर का है. यहां गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने कुंआरी चौक के पास से एक ट्रक में छिपाकर तस्करी किये जा रहे शराब को बारमद किया है.

412 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

जानकारी के अनुसार पटना उत्पाद विभाग की ओर से गंगाब्रिज थाना को गुप्त सूचना मिली थी. मामले की पुष्टि होते ही पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम का गठन किया और कुंआरी चौक के पास से एक ट्रक को पकड़ा. हालांकि पुलिस को पीछे देख कराबोरी ट्रक को बीच सड़क पर खड़ा कर भाग गए. ट्रक से पुलिस ने 412 कार्टन अंग्रेजी शराब को बारमद किया है.

जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर गंगाब्रिज थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटना मद्य निषेध विभाग की ओर से उनको गुप्त सूचना मिली थी कि कुंआरी चौक के पास एक ट्रक में शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर टीम बनाकर जब छापेमारी की गई तो, ट्रक से कुल 412 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. शराब कारोबारियों और ट्रक चालक और उसके मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

Next Article

Exit mobile version