‍Bihar crime: प्रेम-प्रसंग में युवती ने प्रेमी को वाहन से दिया धक्का, Love-Story का इस तरह से हुआ अंत

‍Bihar crime: मुजफ्फरपुर में स्कॉर्पियो में बैठे लोगों ने एक युवक को नीचे उतार धक्का दे दिया. इस घटना में हाजीपुर की तरफ से जा रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2022 12:45 PM

मुजफ्फरपुर: फकुली चौक पर स्कॉर्पियो में बैठे लोगों ने एक युवक को नीचे उतार धक्का दे दिया. इस घटना में हाजीपुर की तरफ से जा रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रौशन कुमार (25) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है. घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो सवार गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये.

स्थानीय लोगों ने तीन को घेरा

घटना के तुरंत बाद ही चौक पर मौजूद ग्रामीणों ने अन्य तीन लोगों को घेर लिया. सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी ने दो युवक व एक युवती को हिरासत में लिया है. स्कॉर्पियो पर बैठे मृतक रोशन के पिता व कटहरा ओपी के सेहान निवासी लाल बच्चन महतो को भी पूछताछ के लिए ओपी पर लाया गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजा. हिरासत में आये दोनों युवक व युवती वैशाली के बेलसर ओपी के मुजिया गांव के रहनेवाले हैं. एक ने अपना नाम घनश्याम कुमार सिंह (पिता-अरविंद सिंह) व दूसरे ने अपना नाम स्व. बिंदेश्वर सिंह के पुत्र सोनू कुमार के रूप में बताया. युवती ने अपना नाम अंजली कुमारी (पिता दशई महतो) बताया है.

प्रेम-प्रसंग से जुड़े हैं तार 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोगों ने गाड़ी से रौशन को निकाल सड़क पर धक्का दे दिया. तभी सामने से आ रहे वाहन की चपेट में वह आ गया. रौशन को सामने में तड़प कर मरते देख पिता रोता रहा. फिलहाल पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में प्रेम प्रसंग में रौशन की हत्या की बात बतायी जा रही है. लाल बच्चन महतो ने बताया कि मेरे लड़के की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. ओपी प्रभारी ने बताया कि रौशन की मौत धक्का देने से अथवा वाहन की ठोकर से हुई है. इसकी भी पड़ताल की जा रही है.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच-जारी है. जल्द ही कांड का खुलासा किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version