Loading election data...

Bihar crime news: बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल सवार को धक्का देकर गिराया, लेकर भागे 84 हजार रुपये

मुजफ्फरपुर शहर में झपटमार गिरोह के बदमाशों ने पीड़ित की साइकिल में बाइक से धक्का मार कर गिरा दिया. इसके बाद एक बदमाश ने बाइक से उतर कर उनकी साइकिल के अगले हिस्से में लगे बास्केट से रुपये वाला झोला निकाल कर चांदनी चौक की ओर भाग निकला.

By Radheshyam Kushwaha | July 27, 2022 12:35 PM

मुजफ्फरपुर शहर में झपटमार गिरोह के बदमाशों ने बीते मंगलवार की दोपहर साइकिल से घर लौट रहे होम ट्यूटर श्याम प्रसाद सिंह से बीबीगंज में एनएच-28 के सर्विस लेन में 84 हजार रुपये उड़ा लिये. बाइक सवार बदमाशों ने पहले पीड़ित की साइकिल में बाइक से धक्का मार कर गिरा दिया. इसके बाद एक बदमाश ने बाइक से उतर कर उनकी साइकिल के अगले हिस्से में लगे बास्केट से रुपये वाला झोला निकाल कर चांदनी चौक की ओर भाग निकला.

पीड़ित ने थाने में लिखाई रिपोर्ट

वारदात के बाद पीड़िता ने दो अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट लिखाई है. सदर थाने के थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. एक दुकान में लगे सीसीटीवी में बाइक सवार बदमाश के फुटेज मिले हैं. उनको चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द दोनों की गिरफ्तारी होगी.

धक्का मार गिराया और लूट लिया रकम

पीड़ित ने बताया कि वे एनएच-28 के सर्विस लेन से साकेतपुरी के लिए जा रहे थे. इस दौरान एक-दो बार लगा कि कोई बाइक से उन्हें ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह आगे नहीं निकला. जैसे ही एक कार की एजेंसी को पार कर 50 गज आगे बढ़े कि पीछे से एक बाइक वाले ने धक्का मार दिया. इससे वह साइकिल लेकर सड़क पर गिर गये. चोट भी आयी. वह जब तक सड़क से उठ खड़ा होते, तबतक बाइक पर बैठा एक युवक आया और बास्केट से झोला लेकर फरार हो गए.

बेटी को देने के लिए निकाले थे रुपये

पीड़ित होम ट्यूटर ने बताया कि वे मूलरूप से साहेबगंज के नवादा के रहनेवाले हैं. बीबीगंज साकेतपुरी में एक परिचित के घर रहते हैं. उनकी बेटी पारू के कटारू निवासी है, जिसे जमीन खरीदनी है. उसके लिए रुपये निकाले थे. उनके बैंक खाते में उनकी एक नतिनी सुलक्षणा कुमारी ने रुपये भेजे थे. इसे निकाल कर बेटी को देना था. वह कांटी में शिक्षिका है.

Next Article

Exit mobile version