Bihar Crime: लोजपा नेता के पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली, राजद नेता पर लगा आरोप, गंभीर अवस्था मे रेफर

Bihar Crime: औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच विवाद में राजद नेता ने लोजपा नेता के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल की पहचान संतोष साव उर्फ कारू साव के 20 वर्षीय पुत्र रितेश राज के रूप में की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2022 4:52 PM

Bihar Crime: औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच विवाद में राजद नेता ने लोजपा नेता के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल की पहचान संतोष साव उर्फ कारू साव के 20 वर्षीय पुत्र रितेश राज के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार शिवगंज में राजद नेता मुरारी सोनी और अमरजीत कुमार नामक व्यक्ति के साथ पूर्व से चली आ रही विवाद को लेकर तनाव उतपन्न हो गया. देखते ही देखते लोगो की भीड़ लग गयी.अचानक राजद नेता मुरारी सोनी ने पिस्टल निकालकर पास में रहे रितेश पर गोली चला दी. गोली लगते ही वह उसी जगह पर गिरकर अचेत हो गया.

मगध मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर

बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाज पीड़ित को आनन -फानन में उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुचाया गया .ड्यूटी पर रहे अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने हालत गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. घायल युवक के पिता व लोजपा नेता सन्तोष उर्फ कारू साव ने स्पस्ट कहा कि राजद नेता मुरारी सोनी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से उनके बेटे पर गोली चलाई है.इधर घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण दल बल के साथ पहुचे और मामले की छानबीन की. वैसे मदनपुर थाना की पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुचकर लोगो से पूछताछ की है. इधर राजद नेता मुरारी सोनी ने घटना में शामिल होने से इनकार किया है.

पुलिस मामले की कर रही जांचः थानाध्यक्ष

मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर पहले भी कई तरह के आरोप लगते आए हैं. वहीं मदनपुर थाना के अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस बारे में लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version