मधेपुरा: पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्भो वासा गांव में मंगलवार अलसुबह चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पुत्र को बचाने गये पिता के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट की. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची व पिता-पुत्र को कब्जे में लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी लाया, जहां इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गयी. पिता को प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
लोगों का आरोप है कि पुरैनी निवासी लक्ष्मण मिस्त्री का पुत्र शांतनु कुमार पुरैनी के अम्भो बासा वार्ड छह के पांचों सिंह के घर में चोरी की नीयत से घुसा. इसी बीच घर वालों की नींद खुल गयी. शोर मचाने के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इधर, पिता लक्ष्मण मिस्त्री ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र शांतनु(17) मंगलवार अहले सुबह चार बजे घर से टहलने के लिए अंभो बासा के रास्ते निकला था. इसी दौरान वहां मौजूद लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों ने शांतनु के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर जब पिता वहां पहुंचे और पुत्र को इलाज के लिए ले जाने लगे तो लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की.
वहीं, इस मामले को लेकर पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि मृत युवक पर पुरैनी थाना में पूर्व से आर्म्स एक्ट और मवेशी लूट कांड का मामला दर्ज था. परिजनों के आवेदन के अनुसार एक व्यक्ति को नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.