Bihar Crime: दिल्ली से शादी करने घर आ रहा था युवक, चार दिन बाद हमसफर एक्सप्रेस में मिली लाश

Bihar Crime: शादी करने दिल्ली से लौट रहे युवक का शव चार दिन बाद हमसफर एक्सप्रेस से भागलपुर रेल पुलिस को मिला है. शव मिलते ही सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान जीतलाल टुडु(34) के रुप में हुई है. वह गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के धर्मोडीह पंचायत के खुटहरी गांव का रहने वाला था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 12:08 AM

Bihar Crime: शादी करने दिल्ली से लौट रहे युवक का शव चार दिन बाद हमसफर एक्सप्रेस से भागलपुर रेल पुलिस को मिला है. शव मिलते ही सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान जीतलाल टुडु (34) के रुप में हुई है. वह गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के धर्मोडीह पंचायत के खुटहरी गांव का रहने वाला था. रेल पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के भाई सुरेंद्र टुडु ने रेल पुलिस को बताया कि शादी करवाने के लिए उसे दिल्ली से बुलाया गया था. वह अविवाहित था.

बुधवार आधी रात गोड्डा पहुंची थी ट्रेन

बीते मंगलवार को दिल्ली में हमसफर में सवार हुए थे. बुधवार रात करीब 12 बजे ट्रेन गोड्डा पहुंची थी. शनिवार देर रात सफाई के लिए ट्रेन गोड्डा से भागलपुर यार्ड लाया गया था. रविवार को ट्रेन की सफाई करायी जा रही थी. इस दौरान सफाइकर्मियों को कोच संख्या बी 3 के एक बाथरूम अंदर से बंद मिला था. इसकी सूचना यार्ड मैनेजर को दी गयी, तो जीआरपी की मौजूदगी में दोपहर करीब 1 बजे बाथरूम को खोला गया. इसमें एक युवक की लाश पड़ी हुई थी. लाश के गले में बच्चों को सीट से बांधने वाला बेल्ट लगा हुआ था. जीआरपी ने सब को अपने कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज करते हुए लाश को पोस्टमार्टम करने के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया था. शव देख कर प्रतीत हो रहा था कि 4 दिन से अधिक का है.

आधार कार्ड से मृतक की हुई थी पहचान

शव को कब्जे में लेने के बाद रेल पुलिस ने तलाशी ली थी. इसमें उन्हें आधार कार्ड मिला था. जीआरपी द्वारा मृतक के पर्स में मिले आधार कार्ड के बाद महागामा थाने को इसकी सूचना दी गयी थी. सोमवार को परिजन शव लेने जीआरपी थाना पहुंचे थे. मृतक की पहचान जीतलाल टुडु के रूप में हुई है. भागलपुर रेल पुलिस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि हमसफर एक्सप्रेस की सफाई के दौरान शौचालय से युवक का शव बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजन को सौंप दी गयी है. परिवार की ओर से किसी तरह का कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं किया गया है. यूडी केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version