Loading election data...

Bihar Crime: दवा खरीदने गयी नाबालिग का दरिदों ने अगवा कर दो दिनों तक किया दुष्कर्म, हालत देख निकलें आंसू

मझौलिया एक गांव की दुकान पर दवा खरीदने गयी नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत मझौलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता की मां के आवेदन के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान तेज कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 7:40 AM

मझौलिया एक गांव की दुकान पर दवा खरीदने गयी नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत मझौलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता की मां के आवेदन के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान तेज कर दिया है. गांव के लोगों ने बताया कि जब लड़की घर पहुंची तो उसकी हालत काफी खराब थी. पीड़िता का रोना सूनकर लोगों के आंखों से आंसू निकल गये.

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज

उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने देते हुए बताया कि मामले में आरोपितों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत थाना में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. अभियुक्तों में सेनुवरिया वार्ड नंबर 3 निवासी मनोज दास की पत्नी सहित पांच लोग शामिल हैं. इसमें बेतिया का भी एक आरोपित का नाम है. पीड़िता की मां ने आवेदन में लिखा है कि पिछले दिनों मेरी नाबालिग पुत्री गांव के ही दुकान से दवा खरीदने गई थी, लेकिन आरोपितों ने उसे जबरन हाथ पकड़कर अपने घर ले गए. दो दिन बाद बेतिया स्कॉर्पियो से हमारी पुत्री को मुंह बांधकर ले जाया गया, जहां पर दो दिन रखकर लगातार दुष्कर्म किया गया.

आरोपियों के चंगुल से भागकर घर पहुंची बच्ची

पीड़िता की मां ने बताया कि किसी तरह पिछले दिनों मंगलवार को मेरी पुत्री उनकी चंगुल से निकलकर करीब चार बजे वाली बस से घर पहुंच गई. तब जाकर सारी आपबीती बताई. इसको लेकर मैंने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया की पीड़िता को 164 के बयान व मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेज दिया गया है. वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version