Jamui news: जमुई में रुपये के लेनदेन को लेकर बदमाश ने एक व्यक्ति को गोली मारी,सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
bihar crime: लछुआड़ थाना क्षेत्र के कुरहाडीह गांव में रविवार की देर शाम बकाया रुपए मांगने पर अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायल का इलाज जारी है.
जमुई: जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के कुरहाडीह गांव में रविवार की देर शाम बकाया रुपए मांगने पर अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉ. अरविंद कुमार द्वारा इलाज किया जा रहा है. घायल की पहचान जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के कुरहाडीह गांव निवासी 50 वर्षीय भोला साव के रूप में हुई है.
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजन द्वारा बताया गया कि भोला साव के द्वारा कुछ माह पूर्व डेढ़ कट्ठा जमीन गांव के ही रंजय महतो से बेचा था. जमीन रजिस्ट्री होने के बाद पैसा भी दे दिया गया था लेकिन तीन हज़ार रुपया बाकी रह गया था. जिसे बाद में देने की बात कही गई थी. रविवार की शाम जब भोला साव जमीन का बकाया तीन हजार रुपए मांगने रंजय महतो के घर पर गया तो रंजय पैसा देने से इनकार कर दिया और गाली -गलौज करने लगा. भोला साव के द्वारा पैसा देने का दबाव बनाया गया तो दोनो के बीच विवाद बढ़ गया और रंजय महतो के पक्ष में भरत महतो, संजय महतो सहित अन्य लोग आए और भोला साव पर गोली चला दी. जिसमें एक गोली भोला साव के बाएं कांधे में लग गई जबकि दूसरी गोली बाएं हाथ में लगने के कारण भोला साव घटनास्थल पर गिर पड़ा.
आरोपी हुए फरार
घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी लछुआड़ थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही लछुआड़ थाना पुलिस मौके स्थल पर पहुंच घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.