मुजफ्फरपुर के (Bihar crime) सदर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी बीबीगंज निवासी अभिषेक आनंद से फूड ड्रिंक (पेय पदार्थ) की फैक्ट्री लगाने के नाम पर 45 लाख की ठगी की गयी है. पीड़ित ने इस संबंध में कोर्ट परिवाद के आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के खन्नी टोला सब्जी मंडी निवासी मणि प्रकाश त्रिपाठी, उनकी पत्नी लखनऊ के सेनानी बिहार निवासी समता त्रिपाठी और साला लखनऊ के ही गोमती नगर भीयू अपार्टमेंट निवासी शशांक पांडेय को आरोपित बनाया है. जमादार शैलेंद्र कुमार को केस की जांच की जिम्मेदारी दी गयी है.
थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित अभिषेक आनंद ने बताया कि है कि उनके दामू चौक के रहने वाले मित्र संजीव कुमार का आरोपित मणि प्रकाश त्रिपाठी व उनकी पत्नी से पुराना परिचय था. दोनों ऐंज्स बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. उनका कहना है कि वे उच्च कोटि के फूड ड्रिंक (पेय पदार्थ) का निर्माण करते हैं. वे लगातार इस फैक्ट्री में पैसा लगाने का अनुरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि 45 लाख आप फैक्ट्री में लगाइए. आपको मुनाफे में शेयर मिलेगा. मित्र से इसकी जानकारी मिलने के बाद वह पैसा लगाने को इच्छुक हुआ.
पीड़ित ने बताया कि उसके दोस्तों ने उसे समझाया कि पैसा लगाने से पहले मामले की बारिकी से जांच कर लो, ये लोग बाहरी है. पैसा डूब भी सकता है. लेकिन, आरोपितों के झांसे में आकर उसने 45 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया. तय समय के अंदर जब फैक्ट्री नहीं शुरू हुआ, तो उसको ठगी का अंदेशा हुआ. आरोपियों को खोजते हुए नोएडा स्थित उसके ठिकाने पर पहुंचा, तो पैसा वापस करने के नाम पर तीन चेक दिया. इसको बैंक में भुनाने गया तो अकाउंट में पैसा नहीं होने के कारण बाउंस कर गया.