18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar crime: पटना में बोलोरे सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सिपाही का अपहरण किया, उठ रहे गंभीर सवाल

Bihar crime: बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पुलिस मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित बीएमपी-5 के एक सिपाही को बदमाशों ने उठा लिया....

Bihar crime: बिहार की राजधानी पटना में आपरधी इस कदर बेकाबू हो चुके हैं कि आम लोगों की सुरक्षा की बात छोड़े, यहां पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं. दरअसल, मामला रूपसपुर थाना क्षेत्र का है यहां पुलिस मुख्यालय से महज दो किमी की दूरी पर स्थित BMP-5 के सिपाही का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. अपहृत सिपाही की पहचान शशिभूषण सिंह के रूप में हुई है.

आसमान की बुलंदियों पर बदमाशों के हौसले

जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार अपराधियों ने बीएमपी के सिपाही शशिभूषण को अगवा किया है. अपहृत सिपाही शशिभूषण पटना में के BMP- 5 के कांस्टेबल हैं और राजधानी में ही तैनात हैं. शशिभूषण सिंह आठ साल तक एसटीएफ में भी सेवा दे चुके हैं. मामला सामने आने के बाद से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल प्रथम रिपोर्ट रूपसपुर थाने में दर्ज कराई गई है. इधर, कांड दर्ज करने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.

शनिवार की सुबह की घटना

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह सात से आठ बजे की बीच बोलेरो वाहन सवार बदमाशों ने सिपाही को जबरन गाड़ी में बिठाकर भाग गए. चार से पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है.

एसएसपी ने की मामले की पुष्टि

बीएमपी पांच के सिपाही के अपहरण की पुष्टि पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने की है. उन्होंने कहा कि सिपाही के अपहरण को लेकर रूपसपुर थाने में एक आवेदन आया है. एसएसपी ने आगे बताया कि यह काफी गंभीर मामला है. फिलाहल वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपहृत सिपाही को बदमाशों से मुक्त करा लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें