13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में बदमाशों ने किशोर की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में फेंका,लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Bihar crime: धमदाहा में बदमाशों ने एक बच्चे की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में फेंक दिया. घटना के विरोध में लोगों ने स्टेट हाइवे को ठप कर प्रदर्शन किया. भीड़ को शांत कराने में धमदाहा पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पूर्णिया: जिले के धमदाहा में बदमाशों ने एक बच्चे की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में फेंक दिया. घटना के विरोध में लोगों ने स्टेट हाइवे को ठप कर प्रदर्शन किया. भीड़ को शांत कराने में धमदाहा पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मृतक की पहचान धमदाहा मध्य पंचायत निवासी सुभाष यादव उर्फ जमींदार यादव के 11 वर्षीय बेटे ध्रुव कुमार के रूप में हुई है.

गुरुवार की शाम से गायब था किशोर

बता दें कि किशोर बीते गुरुवार को अपराह्न तीन बजे ध्रुव कुमार अपने घर से खाना खाकर वार्ड-5 स्थित अपने पुराने घर पर अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था. वार्ड-05 में मौजूद आसपास के लोगों ने बताया कि बच्चा शाम के छह बजे घर चला गया. लेकिन रात के आठ बजे तक भी जब बच्चा अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता जमींदार यादव को अपने बच्चे की चिंता सताने लगी. इसके बाद वे अपने बेटे की खोजबीन करने लगे. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का कहीं पता नहीं चला. अगले दिन शुक्रवार की सुबह घर के पीछे के शौचालय के टैंक में ही बच्चे का शव मिला.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इस मामले में धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि अनुसंधान जारी है. अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. पुलिस ने बताया कि शौचालय के टैंक में एक किशोर के शव होने की सूचना मिली थी. शव को टैंक से निकालने के बाद उसकी पहचान जमींदार यादव के पुत्र के रूप में हुई. बता दें कि शव की बरामदगी के बाद बाद परिजन आक्रोशित हो उठे. इसके बाद लोगों ने लोहिया चौक स्थित धमदाहा-पूर्णिया स्टेट हाइवे को जाम कर प्रशासन से अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर धमदाहा पुलिस मौके पर पहुंच कर उग्र भीड़ को समझाकर शांत करवाया. इसके बाद मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें