Bihar crime: पटना से सटे रूपसपुर थाने के आरपीएस मोड़ स्थित आस्था होंडा सर्विस सेंटर के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ठेकेदार की कार का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपये लेकर चंपत हो गये. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पीड़ित ठेकेदार अजीत कुमार ने मामला दर्ज कराया है.
शास्त्रीनगर थाने के शेखपुरा ब्रह्मस्थान निवासी अजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर में मैं और मेरी पत्नी बेली रोड के विश्वसरैयास्थित एसबीआइ बैंक से पांच लाख रुपये निकाले थे. कार से पत्नी को घर छोड़ते हुए आरपीएस मोड़ स्थित आस्था होंडा सर्विस सेंटर के बाहर गाड़ी खड़ी कर कार्यालय में गये थे. बकाया राशि देने के लिए जब कार में रखे रुपये से भरा बैग लेने पहुंचे तो देखा की कार की खिड़की का शीशा टूटा था और पांच लाख रुपये से भरा बैग गायब था.
वहीं, इस मामले को लेकर पटना पुलिस ने बताया कि सर्विस सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने पर पता चला कि दो बाइकों पर चार बदमाश बैंक से पीछा करते हुए यहां तक आये. जब सर्विस सेंटर के बाहर गाड़ी खड़ी गये थे. इसी दौरान दो बदमाश सेंटर के बाहर तैनात गार्ड को बात में फंसा कर दो बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि कार के लिए सर्विस सेंटर को डेढ़ लाख रुपये देना था और बाकी रुपये कर्मियों के वेतन देने के लिए रखे थे. थानाध्यक्ष रामानुज राम ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.