24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar crime news: मुजफ्फरपुर में पिस्टल सटाकर बाइक व मोबाइल लूटकर ले गए बदमाश, विरोध करने पर की मारपीट

मुजफ्फरपुर (Bihar crime) के संगम घाट पुल पर पिस्टल दिखाकर बाइक सवार बदमाशों ने टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारीके साथ लूटपाट की. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से हथियार लहराते हुए बड़े आराम से फरार हो गए.

मुजफ्फरपुर में संगम घाट पुल पर पिस्टल की नोक पर बदमाशों ने टेलीकॉम (Telecom) कंपनी के कर्मचारी रौशन कुमार झा से बाइक व मोबाइल लूट लिया. दो बाइक सवार चार अपराधियों वारदात को अंजाम दिया है. लूटपाट करने के बाद अपराधी सदातपुर की ओर फरार हो गये. बताया जाता है कि अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर रौशन के साथ मारपीट भी किया है.

पेट में पिस्टल सटाकर की लूटपाट

पीड़ित रौशन कुमार झा सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना के रामपुर बराही गांव का रहने वाला है. वह वर्तमान में जीरोमाइल में रहता है. घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. रौशन ने पुलिस को बताया कि वह टेलीकॉम कंपनी के काम से कांटी जा रहा था. इस बीच अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया और उसके पेट में पिस्टल सटा दी. हत्या की धमकी देकर बाइक व मोबाइल लूट लिया.

जांच में जुटी पुलिस

वारदात के बाद पीड़ित ने घटना के बारे में थाने में शिकायत की. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के मुताबिक अपराधियों की उम्र 22 से 25 साल के बीच रही होगी. सभी ने चेहरे को मास्क से ढंक रखा था. फिलहाल पुलिस पीड़ित की शिकायत को दर्ज कर संगम घाट से आगे एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. हालांकि, इसमें किसी अपराधी की तस्वीर नहीं दिखी है. थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है.

बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं

बता दें कि जिले में हर दिन कहीं हत्या तो कहीं लूट, दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने की आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. आंकड़ों के मुताबिक अपराध मामले में पटना के बाद मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर है. राह चलतीं महिलाओं और पुरुषों के गले से चेन व मोबाइल झपटने की घटनाएं तो गिनती में है भी नहीं. आंकड़े बताते हैं कि जिले में सबसे जघन्य अपराध यानी हत्या, अपहरण व दुष्कर्म की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें