Bihar crime: मुंगेर में स्कूल जा रही लड़की के साथ मनचलों ने की छेड़खानी, भाई ने विरोध किया तो पीटा

घटना पुरबसराय ओपी क्षेत्र के (Miscreants molested a girl ) मिन्नत नगर की है. वारादात में घायल युवक ने बताया कि उसकी छोटी बहन उर्दू मध्य विद्यालय मिन्नत नगर में पढ़ती है. पीड़ित ने बताया कि बदमाश आए दिन उसकी बहन के साथ छेड़ाछाड़ करते थे. विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 10:11 AM

बिहार के मुंगेर जिले में एक लड़की के साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी की. वहीं, जब लड़की के भाई ने इसका विरोध किया तो, मनचलों ने भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार स्कूल जाने वाली एक छात्रा के साथ कुछ बदमाश आए दिन रास्ता रोककर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे थे.

इससे तंग आकर जब लड़की ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तो, छात्रा का भाई मामले की शिकायत करने उसके परिजनों के पास पहुंचा. जहां आरोपियों ने लात-घूंसों से युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया

गंदी-गंदी फब्तियां कसता था आरोपी

घटना पुरबसराय ओपी क्षेत्र के मिन्नत नगर की है. वारादात में घायल युवक ने बताया कि उसकी छोटी बहन उर्दू मध्य विद्यालय मिन्नत नगर में पढ़ती है. पीड़ित ने मिन्नत नगर निवासी खुर्शीद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आए दिन अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहा था. विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी, घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से भाग गए. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने स्थानीयों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जांच-पड़ताल जारी है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि जहां एक ओर सरकार बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वहीं दूसरी तरफ आज भी कुछ मनचलों के कारण बेटियां स्कूल पढ़ने जाने से कतराती हैं. बिहार में आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं. कई मामले को थाने तक पहुंच भी नहीं पाते. इसे सामाजिक स्तर पर ही सुलझा लिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version