9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर रेलवे स्टेशन पर विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

Bihar crime: बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर विवाहिता के साथ दुष्कर्म का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार शाम की है. फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

Bihar crime: बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक विवाहिता के साथ कथित रूप से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में दाखिल करवाया है. घटना सोमवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र व रेल थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद के चलते देर शाम तक मामला दर्ज नहीं किया जा सका था.

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर भी नहीं पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने जब विवाहिता को सदर अस्पताल में दाखिल कराया, तो उसकी हालत गंभीर थी.अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी थी. दुष्कर्म की पुष्टि के लिए अस्पताल प्रशासन ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है. जिसकी रिपोर्ट आज 27 सितंबर को आएगी.

औद्योगिक थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता

जानकारी के मुताबिक पीड़िता औद्योगिक थाना क्षेत्र की रहने वाली है. महिला ने स्वास्थ्य कर्मियों को खुद के साथ दुष्कर्म होने की जानकारी दी है. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी भी थाने की पुलिस महिला का बयान दर्ज करने के लिए नहीं पहुंची थी. फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

बोले- अस्पताल प्रबंधक

इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के प्रबंधक दुष्यंत सिंह ने कह कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला को बक्सर रेलवे स्टेशन के पास के रहने वाले कुछ लोगों ने भर्ती करवाया है. महिला के देखने से लग रहा था कि कुछ गलत हुआ है. अस्पताल की महिलाकर्मियों को भी विवाहिता ने खुद के साथ गलत होने की बात कही है. महिला का मेडिकल जांच कराया गया है.

असामाजिक तत्वों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा रेलवे स्टेशन

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र व रेल थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद के चलते देर शाम तक मामला दर्ज नहीं किया जा सका था. चिंता की बात यह है कि हाल के दिनों में बक्सर रेलवे स्टेशन के आसपास कई आपराधिक वारदातें हो चुकी है. रेलवे स्टेशन असामाजिक तत्वों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें