17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या की, उग्र लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए काटा बवाल

‍Bihar crime: पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश शिवहर की ओर फरार हो गए.

Bihar crime: पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक किसान की पहचान थाना क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी विश्वनाथ राय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गोली लगने के बाद विश्वनाथ राय गंभीर रूप से घायल होकर वारदात स्थल पर ही गिर गये थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनको इलाज के लिए सीएचसी लाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद लोगों ने सड़क पर आगजनी की

घटना के बाद उग्र लोगों ने सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को भरसक समझाने की कोशिश की. लेकिन घटना से नाराज लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया गया. जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई.

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक घटना कृष्णा नगर चौक पर घटी है. किसान विश्वनाथ राय नि:संतान थे. वे अपने भतीजे के साथ कृष्णा नगर में रहते थे. विश्वनाथ राय दो माह पूर्व पैरालायसिस के शिकार हो गए थे. इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था और चिकित्सकों ने उनको टहलने की सलाह दी थी. विश्वनाथ राय अपने भतीजे के साथ सुबह टहलने निकले थे, उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

शिवहर की ओर फरार हो गए बदमाश

मृतक के भतीजे विकास के मुताबिक उनके चाचा विश्वनाथ राय को दो गोलियां लगी है. गोली मारने के बाद अपराधी शिवहर की ओर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों की पहल के बाद लोग शांत हुए.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

मामले के बारे में मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बदमाशों ने विश्वनाथ राय को दो गोली मारी है. अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. जांच जारी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही कांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें