Bihar Crime: पहले बेटे को मार डाला, बाप ने थाने में किया केस तो चाकू से पेट फाड़कर गंगा में बहाया
Bihar Crime: इस्माइलपुर थाना क्षेत्र छोटी परवत्ता गांव में बेटे की हत्या का केस नहीं उठाने पर आरोपितों ने मिल कर पिता की भी हत्या कर दी है. सोमवार शाम मृतक का शव छोटी परवत्ता गांव के पास गंगा नदी से बरामद किया गया है. गला दबा हत्या कर पेट फाड़ गंगा नदी में बहा देने की बात कही जा रही है.
Bihar Crime: इस्माइलपुर थाना क्षेत्र छोटी परवत्ता गांव में पुत्र की हत्या का केस नहीं उठाने पर आरोपितों और उसके सहयोगियों ने मिल कर पिता की भी हत्या कर दी है. सोमवार शाम मृतक का शव छोटी परवत्ता गांव के पास गंगा नदी से बरामद किया गया है. गला दबा हत्या कर पेट फाड़ गंगा नदी में बहा देने की बात कही जा रही है. मृतक छोटी परवत्ता के विभूति कापड़ी (50) है. विभूति 10 दिसंबर को देर शाम से ही लापता है. परिजनों ने 11 दिसंबर को इस्माइलपुर थाने में सूचना देते हुए विभूति कापड़ी की हत्या की आशंका जतायी. रविवार से ही पुलिस स्तर से शव की खोजबीन की जा रही थी. इस्माइलपुर पुलिस ने शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया था. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा.
2020 में हुई थी बेटे की हत्या
30 अप्रैल 2020 को विभूति कापड़ी के पुत्र राहुल कुमार उर्फ छोटू (16 ) की गोली मार कर पड़ोसियों ने हत्या कर दी थी. रात नौ बजे राहुल छत पर था और दूसरी छत से गोली चला कर पड़ोसियों ने राहुल की हत्या कर दी थी. परिजनों का आरोप है कि राहुल की हत्या में शामिल खोखा कापड़ी, महंथा कापड़ी इनदिनों केस उठा लेने की धमकी दे रहे थे. विभूति कापड़ी केस उठाने के मूड में नहीं थे. परिजनों ने बताया कि 10 दिसंबर को वह लोग मटर तोड़ने बहियार गये थे. विभूति भी साथ थे. दिन में वह लोग वहां से कहीं अन्यत्र चले गये. देर शाम घर आये तो उनलोगों को पता चला कि खोखा कापड़ी के लोगों ने उसे शराब गला दबा कर उसकी हत्या कर शव को विक्रमशिला सेतु से नीचे फेंक दिया. हत्या में खोखा कापड़ी, उसके पुत्र महंथा कापड़ी, बिंदेश्वरी कापड़ी, सुदामा मंडल समेत अन्य का नाम आ रहा है. इस्माइलपुर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
नौ दिसंबर को दी थी धमकी, 10 को कर दी हत्या
मृतक का साला जयकांत कुमार ने कहा कि नौ दिसंबर को अपराधियों ने विभूति कापड़ी के पूरे परिवार को धमकी दी थी और 10 दिसंबर को उसकी हत्या कर दी गयी. वर्ष 2020 में खेत हो कर बाइक ले जाने का विरोध करने पर राहुल कापड़ोसियों के विवाद हुआ था. इस विवाद में राहुल की हत्या कर दी गयी थी. ढाई वर्ष के अंदर एक ही परिवार में दूसरी हत्या से परिजन डरे सहमे हैं.