20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्ति दिवस को तस्करों ने दिखाया ठेंगा, मुजफ्फरपुर में ट्रक से 2385 लीटर शराब बरामद

Muzaffarpur news: सदातपुर-दरभंगा मोड़ से मद्य निषेध विभाग और कांटी थाना के संयुक्त कार्रवाई में ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब की खेप के साथ कारोबारी सहित चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है.

Muzaffarpur news: कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर-दरभंगा मोड़ से मद्य निषेध विभाग और कांटी थाना के संयुक्त कार्रवाई में ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब की खेप के साथ कारोबारी सहित चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है. अब तक की सबसे बड़ी खेप 2385 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.

पुलिस ने बताया शराब कारोबारी अहियापुर थाना क्षेत्र के चतुरी पुनास निवासी भोला कुमार, कंटेनर ट्रक का चालक राजस्थान चुरू के विंदासर निवासी बन्नी सिंह और खलासी बिरजू को गिरफ्तार किया गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

थानाध्यक्ष ने बताया कि मद्य निषेध विभाग पटना को मिली गुप्त सूचना पर कांटी पुलिस के साथ मिलकर सदातपुर मोड़ के पास दारोगा दिलीप कुमार सिंह और पुलिस बल ने कंटेनर ट्रक को रोका. कंटेनर चालक ने पहले पुलिस को उलझाने की बहुत कोशिश की. परंतु दारोगा दिलीप कुमार सिंह ने कंटेनर को खुलवाकर जांच की.

आगे फर्नीचर…पीछे शराब

कंटेनर ट्रक में आगे घर के फर्नीचर के साथ घर का सामान रखा हुआ था जब दिलीप कुमार सिंह ने सामान हटाकर देखा तब पुलिस टीम की भौंचक रह गयी. तब तक थानाध्यक्ष के साथ मद्य निषेध विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. उसके बाद कंटेनर ट्रक को थाने पर लाकर शराब उतार गिनती की गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शराब की गिनती कर तीनों गिरफ्तार से पूछताछ की. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार युवक की उम्र 21-22 साल के लगभग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें