बिहार के अररिया में हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को एक्सिस बैंक से करीब 90 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने बैंक में प्रवेश करते ही फायरिंग कर कस्टमर्स को गन पॉइंट पर बंधक बनाया और फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार बैंक में छह की संख्या में अपराधी प्रवेश किए थे. वे सभी हथियारों से लैस थे. यह घटना अररिया के एडीबी चौक के पास की है जो कि सदर एसडीपीओ के आवास से मात्र सौ मीटर दूर है. एक्सिस बैंक भी यहां पर ही है. मंगलवार को इस भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में प्रवेश कर हथियार के बल पर लूटपाट कर अपराधी फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती इससे पहले ही अपराधी फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक बैंक के ब्रांच से 90 लाख रुपए से अधिक की लूट हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. इस वारदात में अपराधियों की तरफ से दो राउंड फायरिंग करने की बात पुलिस की ओर से कही जा रही है. हालांकि अभी तक किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है.
घटना स्थल पर एसपी अशोक कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस पर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही आरा में भी अपराधियों ने एक्सिस बैंक को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था.