19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: अररिया में एक्सिस बैंक से 90 लाख की लूट, 6 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

बिहार के अररिया में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से 90 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए. जाने के क्रम में अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी किया

बिहार के अररिया में हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को एक्सिस बैंक से करीब 90 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने बैंक में प्रवेश करते ही फायरिंग कर कस्टमर्स को गन पॉइंट पर बंधक बनाया और फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार बैंक में छह की संख्या में अपराधी प्रवेश किए थे. वे सभी हथियारों से लैस थे. यह घटना अररिया के एडीबी चौक के पास की है जो कि सदर एसडीपीओ के आवास से मात्र सौ मीटर दूर है. एक्सिस बैंक भी यहां पर ही है. मंगलवार को इस भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में प्रवेश कर हथियार के बल पर लूटपाट कर अपराधी फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती इससे पहले ही अपराधी फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए.

Also Read: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्री विजय चौधरी के साथ राजभवन पहुंचे, पढ़िए क्या है पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक बैंक के ब्रांच से 90 लाख रुपए से अधिक की लूट हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. इस वारदात में अपराधियों की तरफ से दो राउंड फायरिंग करने की बात पुलिस की ओर से कही जा रही है. हालांकि अभी तक किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है.

घटना स्थल पर एसपी अशोक कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस पर किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही आरा में भी अपराधियों ने एक्सिस बैंक को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें