Loading election data...

Bihar News: 14 वर्षीया किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित को उम्रकैद, दो को 20 वर्ष की सजा

Crime News बिहार के छपरा में कोर्ट ने आज किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोषियों को सश्रम कैद व जुर्माने की सजा सुनाई है. घटना 27 महीने पूर्व दाउदपुर थाना क्षेत्र में हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 5:31 PM

Bihar Crime News बिहार के छपरा में कोर्ट ने आज किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोषियों को सश्रम कैद व जुर्माने की सजा सुनाई है. घटना 27 महीने पूर्व दाउदपुर थाना क्षेत्र में हुई थी. तीन बालिग व दो नाबालिग ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. कोर्ट ने इस मामले में एक आरोपित को उम्रकैद, जबकि दो को 20 वर्ष की सजा सुनाई है.

जानकारी के मुताबिक, छोटी बहन के साथ अपने चाचा के घर जा रही 14 वर्षीया किशोरी को कट्टा व चाकू के बल पर अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले तीन युवकों को पॉक्सो न्यायालय ने सश्रम कैद की सजा सुनायी है व अर्थदंड लगाया है. मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 26 महीना, 24 दिन पूर्व पांच बदमाशों ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था.

इस मामले में मंगलवार को पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश सह एडीजे षष्टम सुमन कुमार दिवाकर ने दाउदपुर थाना कांड संख्या 218/19 के पॉक्सो वाद संख्या 111/19 में सजा की बिंदु पर सुनवाई प्रारंभ की. न्यायालय ने इस मामले में सोमवार को ही तीनों को दोषी करार दिया था. मामले में सरकार की ओर से लोक अभियोजक सह पॉक्सो के विशेष पीपी सुरेंद्र नाथ सिंह व सहायक अधिवक्ता अश्विनी कुमार ने आरोपितों को कठोर से कठोर सजा देने के लिए न्यायाधीश से आग्रह किया, ताकि समाज में एक नजीर पेश हो सके.

दोनों पक्षों की बहस सुनने के उपरांत न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहरा बाजार निवासी गोलू कुमार सिंह को पॉक्सो की धारा छह में उम्रकैद व एक लाख रुपये जुर्माना व धारा चार में 20 वर्ष व एक लाख रुपये जुर्माना तथा रितेश कुमार साह और पकंज कुमार गुप्ता को पॉक्सो एक्ट की धारा छह के तहत 20 वर्ष कैद व एक-एक लाख रुपये अर्थदंड लगाया.

बताते चलें कि घटना को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था, जिसमें दो नाबालिग थे जिनका मामला किशोर न्याय बोर्ड में लंबित है. विदित हो कि पीड़िता ने 11 अक्तूबर, 2019 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें कहा था कि वह संध्या साढ़े सात बजे अपनी बुआ की बेटी के साथ चाचा के घर जा रही थी कि रास्ते में सुनसान जगह पर युवकों ने उसे कट्टा व चाकू के बल पर उठा लिया और उच्च विद्यालय के समीप स्थित तालाब के पास ले जाकर उसके साथ पांचों ने बारी-बारी से घटना को अंजाम दिया.

उधर, छोटी बहन भागते हुए घर गयी और परिजनों को घटना की जानकारी दी, तो परिजन उसे तलाश करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उठाकर घर लाये, तब वह अगले दिन प्राथमिकी दर्ज करायी.

Also Read: Bihar News: सेल्फी के चक्कर में हुआ हादसा, सिक्किम घूमने पहुंचा बिहार का युवक नदी में गिरा, तलाश जारी

Next Article

Exit mobile version