14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: कटिहार में भीषण डकैती की थी तैयारी, पूर्णिया में योजना बनाते 5 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

Bihar Crime News: पूर्णिया पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को दबोच लिया. पॉलिटेक्निक चौक के पास से पांचों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया.

Bihar Crime News: पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक चौक के पास डकैती की योजना बनाते हुए पांच अंतर जिला अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों से दो लोड देसी पिस्टल, एक लोड देसी कट्टा, 12 कारतूस के अलावा 24 हजार रुपये, दो मैगजीन और 6 मोबाइल बरामद किया.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

गिरफ्तार अपराधियों में कटिहार जिला के कदवा थाना के नूनगडहा का राजा कुमार, प्रभात कुमार झा, कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया का मनु कुमार झा, शुभम प्रकाश एवं पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के बदरपुर का मुनशेद शामिल है.

गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया

पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी दयाशंकर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अंतर जिला के कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर मरंगा थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौक के पास जमा हैं व डकैती की योजना बना रहे हैं. प्राप्त सूचना के आलोक में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ एस के सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.

Also Read: नेपाल की नदी से बहकर बिहार पहुंच गया रूसी नागरिक! विदेश मंत्रालय से मिला पत्र तो शुरू हुई खोज
पॉलिटेक्निक चौक के पास गिरफ्तार

छापेमारी टीम के द्वारा घटनास्थल पॉलिटेक्निक चौक से दक्षिण पहुंच कर घेराबंदी कर सभी अपराधियों को पकड़ा गया. पकड़ाये अपराधियों की तलाशी में राजा कुमार के पास से एक पिस्टल, चार गोली, प्रभात कुमार झा के पास से एक पिस्टल, एक बाइक, चार गोली, मन्नु कुमार झा के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, शुभम प्रकाश के पास से एक मास्टर मैगजीन, 4 गोली व 24 हजार रुपये बरामद किया गया.

कदवा थाना क्षेत्र में डकैती की योजना

एसपी ने कहा कि अपराधी प्रभात कुमार झा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वे लोग व कुरसेला से अन्य सहयोगी पॉलिटेक्निक चौक के पास एकत्रित हुए थे. सभी की कदवा थाना क्षेत्र में डकैती की योजना थी.

एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला भी शामिल

एसपी ने कहा कि पूर्व में भी राजा कुमार व प्रभात कुमार पर एक व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में कदवा थाना में कांड संख्या 185/21 दर्ज किया गया था. इन दोनों के विरुद्ध कदवा थाना कांड संख्या 191/21 भी आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें