Bihar Crime News: भागलपुर के पीरपैंती में नीलम नाम की एक महिला को दो लोगों ने शरीर के विभिन्न हिस्से में 16 बार वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपित अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. दूसरे आरोपित मो. शमीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
छोटी दिलौरी गांव के अशोक यादव की पत्नी नीलम (42) की हत्या शनिवार की देर रात धारदार हथियार से काटकर कर दी गयी. नीलम को दो लोगों ने शरीर के विभिन्न हिस्से में 16 बार वार कर मौत के घाट उतार दिया. हत्यारोपित के मन में महिला के प्रति इतनी घृणा भरी थी कि उसे टुकड़े-टुकड़े में काटने की भी कोशिश की गयी. घटना के बाद महिला कुछ देर जिंदा रही, लेकिन मायागंज अस्पताल, भागलपुर ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी थी.
इस मामले में दो संदिग्धों से पूछताछ हुई और एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया था. मोहम्मद जुद्दीन के बाद अब पुलिस ने मोहम्मद शकील को भी गिरफ्तार कर लिया है. भागलपुर पुलिस दोनों आरोपितों से अब पूछताछ कर रही है. पुलिस इस घटना को रुपये की लेन-देन में अंजाम देने की बात कह रही है.
Also Read: Bihar: भागलपुर के उल्टा पुल पर बाइक सवार को रौंदते हुए भागा वाहन, सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत
मामले की तह तक जाने के लिए एसआइटी गठित कर दी गयी है. छोटी दिलौरी गांव के अशोक यादव की पत्नी नीलम (42) की शनिवार की देर रात धारदार हथियार से कई वार कर जख्मी कर दिया गया था. इलाज के लिए भागलपुर जाने के क्रम रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी.
घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने मामले को दूसरा मोड़ देने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाये. पुलिस की तत्परता व समाज के सुधीजनों ने माहौल को बिगड़ने नहीं दिया. पुलिस के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है. कहीं भी तनाव की स्थिति नहीं है. एसएसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
Posted By: Thakur Shaktilochan