25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नवादा में जदयू नेता के बेटों पर चाकू से जानलेवा हमला, गंभीर हालत में दोनों भाई पटना रेफर

Bihar Crime News: बिहार के नवादा में बेखौफ बदमाशों ने जदयू नेता के दो बेटों को अपना निशाना बनाया और उनपर चाकूओं से हमला कर दिया. मेला देखने निकले दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया. दोनों को जख्मी हालत में पटना रेफर किया गया.

Bihar Crime News: बिहार में फिर एकबार अपराधियों ने बेखौफ होने का परिचय दिया है. नवादा में सत्ताधारी दल जदयू के वरिष्ठ नेता के बेटों को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और चाकू व लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला करके घायल कर दिया. जदयू नेता मोहन सिंह चंद्रवंशी के दो बेटों पर घात लगाए बदमाशों ने तब हमला किया जब दोनों लड़के दशहरा का मेला देखकर घर लौट रहे थे.

मेला देखने घर से निकले दो भाइयों पर हमला

नवादा के प्रसाद बीघा मोहल्ले में जदयू के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह चंद्रवंशी के दो बेटों पर जानलेवा हमला किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जदयू नेता के दो बेटे गौतम सिंह और कुणाल सिंह दशहरा का मेला देखने घर से निकले हुए थे. अचानक होटल गैलेक्शी प्रकाश बीघा के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने दोनों पर हमला बोल दिया. दोनों भाइयों पर चाकू और लाठी-डंडे से हमले हुए.

जदयू नेता के बेटों पर हमला

चाकूबाजी की घटना से आस-पास के लोगों में दहशत फैल गया. जबतक लोग कुछ जानते तबतक हमलावर फरार हो चुके थे. दोनों को जख्मी हालत में देखकर जब घायलों के बारे में जानकारी जुटाई गयी तो पता चला दोनों जदयू नेता के बेटे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दोनों भाइयों को जख्मी हालत में नवादा के अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन हालत गंभीर देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया.

Also Read: बिहार के बगहा में घर में सोयी लड़की को बाघ ने बनाया शिकार, लोगों ने किया हंगामा तो शव छोड़कर भागा
पुलिस से बेखौफ बदमाश

दशहरा को लेकर एक तरफ जहां शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रखा गया वहीं अपराधियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को उनकी तैयारी को लेकर आइना दिखाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें