21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मेले में हुआ विवाद, गैस बैलून बेचने वाले का सिलेंडर पटका! विस्फोट के बाद विक्रेता के उड़े चिथड़े

Bihar: भागलपुर में विसर्जन मेला में गैस बैलून बेचने वाले से पैसा लेन-देन को लेकर विवाद छिड़ गया. इस दौरान गैस सिलेंडर को मनचलों ने पटक दिया जिसके बाद भारी विस्फोट हुआ. विक्रेता के चिथड़े उड़ गये और उसकी मौत हो गयी.

भागलपुर में काली पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन जुलूस में एक दर्दनाक हादसा हुआ. कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बाजार चौक और चुनिहारी टोला मोड़ के बीच विसर्जन शोभायात्रा के दौरान गैस बैलून बेच रहे कंपनीबाग निवासी रंजीत मंडल (35) का गैस सिलिंडर फट गया. घटना में विक्रेता के शरीर के चिथड़े उड़ गये. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

सिलिंडर उठा कर पटकने की वजह से विस्फोट

बैलून विक्रेता के दो बेटे और एक भतीजा घायल हो गया. इसके अलावा पास से गुजर रही दो महिलाएं और एक बच्ची भी आंशिक रूप से घायल हो गयीं. सिलिंडर के फटते ही तेज धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी, परिजनों ने मामले में बैलून खरीदने आये कुछ ग्राहकों द्वारा विवाद किये जाने के बाद सिलिंडर उठा कर पटकने की वजह से विस्फोट होने की बात कही. शाम करीब छह बजे हुई इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस और तातारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाकर शव को मायागंज अस्पताल भेज दिया.

Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज के जादोपुर में आज तेजस्वी यादव जनसभा को करेंगे संबोधित, शहर में करेंगे रोड शो
मेले में बैलून बेचकर चलाते थे परिवार

घायल बच्चों को लेकर पहले ही मृतक की पत्नी अस्पताल पहुंच चुकी थी. घटना के दौरान अपने पति के साथ मौजूद पत्नी नीलम देवी ने बताया कि उनके पति पिछले दो दशक से सभी तरह के मेला में गैस वाला बैलून बेचते थे. काली पूजा विसर्जन मेला के दौरान भी हर साल की तरह गुरुवार को साइकिल पर गैस वाला सिलिंडर लोड करके बैलून बेचने नया बाजार चौक शाम के समय आ गये. बच्चे भी मेला देखने के नाम पर साथ गये थे.

विवाद के बाद पटक दिया सिलेंडर- आरोप

मृतक की पत्नी ने कहा कि शाम करीब 6 बजे कुछ ग्राहक उनके पति के पास आए और उससे पैसे लेन-देन में विवाद हो गया. इस दौरान उन लोगों ने उसके पति की पिटाई शुरू कर दी. यह देख वह बच्चों को लेकर वहां से हट गयी. बताया कि मारपीट के दौरान भीड़ में किसी ने साइकिल पर रखा सिलिंडर उठाकर नीचे पटक दिया. इससे तेज धमाका हुआ और सभी लोग वहां से फरार हो गये. घटना में उसके पति की मौके पर मौत हो गयी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें