23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: जमुई में बालू माफिया का पुलिस पर हमला, पथराव में मजिस्ट्रेट समेत आधा दर्जन पुलिस जवान घायल

Bihar Crime News: जमुई से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने के दौरान पुलिस पर हमला हुआ है. कार्रवाई करने गयी पुलिस ने अवैध तरीके से बालू लादे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया. जिसके बाद माफियाओं ने पथराव शुरू कर दिया.

Bihar Crime News: जमुई सदर थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर बालू कारोबारियों ने हमला कर दिया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में बालू कारोबारियों ने पुलिस टीम को घेर लिया और उनपर जमकर पथराव किया. इस घटना में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस पदाधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिस जवान घायल हो गए.

बालू के अवैध कारोबार की मिली जानकारी

घायलों में सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता सह मजिस्ट्रेट शिवम कुमार मृत्युंजय, टाउन थाना के एसआई श्यामल किशोर साह, सिपाही पंकज कुमार और योगेंद्र कुमार के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का कारोबार किया जा रहा है. जिसे लेकर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया तथा सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को उसमें शामिल किया गया था.

बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, पुलिस पर हमला

उक्त टीम के द्वारा ही छट्ठू धनामा गांव में बालू तस्करी रोकने के लिए छापेमारी की जा रही थी. जैसे ही पुलिस उक्त गांव में पहुंची उन्होंने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को देखकर उसका पीछा करना प्रारंभ किया तथा दोनों को पकड़ लिया. इस दौरान वहां मौजूद बालू माफिया ने बड़ी संख्या में पुलिस टीम को चारों तरफ से घेर लिया और उन पर जमकर पत्थरबाजी करने लगे जिससे मजिस्ट्रेट सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हालांकि दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना लेकर आ गई है.

Also Read: Patna News: तेजस्वी यादव के ममेरे भाई रणधीर यादव पर जानलेवा हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागे अपराधी
पुलिस जांच शुरू

फिलहाल ट्रैक्टर मालिक का पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस घटना के हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. छापेमारी टीम के द्वारा बालू माफियाओं को चिन्हित कर मुकदमा भी दर्ज कराने की बात कही जा रही है.

(इनपुट: जमुई से गुलशन कश्यप )

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें