Loading election data...

Bihar: भागलपुर में जिसे चोटिल व मजबूर समझकर पसीजा टोटो चालक का दिल, उसी ने लूटा और गला रेतकर मार डाला

Bihar Crime News: भागलपुर पुलिस ने पिछले दिनों सबौर थानाक्षेत्र में टोटो चालक की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. अपराधियों ने चोटिल होने का नाटक किया और टोटो चालक का दिल पसीज गया. सुनसान जगह ले जाकर अपराधियों ने लूट के बाद उसे मार डाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 1:04 PM

Bihar Crime News: भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी धनकर बगीचे में विगत 26 सितंबर की रात अपराधियों ने गोलाघाट निवासी टोटो चालक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी थी. उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना प्रतिवेदित होने के 48 घंटे के भीतर इसका उद्भेदन कर दिया. मामले में पुलिस ने हत्या में सम्मिलित दो अपराधियों सहित हत्या के बाद अपराधियों को पनाह देने और लूटे गये सामानों को छिपाने वाले एक अपराधी के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले में हत्या में प्रयुक्त एक चाकू और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज ने खोला राज

प्रेस वार्ता में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि टोटो चालक देव कुमार सिंह के हत्या के मामले में उसकी पत्नी राधा देवी के लिखित आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध डकैती के दौरान हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया था. कांड की जांच और उद्भेदन के लिए डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच करते हुए सबसे पहले स्टेशन चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया. इसमें दो लोगों को टोटो पर बैठते हुए देखा गया.

टोटो में पैर में पट्टी बांधा एक व्यक्ति

टोटो सवार दो लोगों में से एक के पैर पर पट्टी बंधी थी. उसके बाद टोटो जिन रास्तों से धनकर पहुंची वहां के सीसीटीवी कैमरों में धनकर के समीप एक जिम के पास रात करीब पौने 12 बजे टोटो को 15 मिनट तक वहां खड़ा पाया गया. वहीं एक बाइक के आने के बाद टोटो को बगीचे के रास्ते ले जाया जाने लगा. जहां उसकी हत्या कर दी गयी.

Also Read: Bihar Train News: बिहार में 1 अक्टूबर से बदले समय पर चलेगी सुपर समेत कई ट्रेनें, जानें नया टाइम टेबल
चाकू भी बरामद

उक्त मामले में पुलिस ने सबसे पहले सबौर के बंसीटीकर के रहने वाले शत्रुघन पासवान को गिरफ्तार किया. उसके घर से पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छोटी सरधो के रहने वाले आशीष कुमार को गिरफ्तार किया, उसके घर से घटना में प्रयुक्त पीला मुट्ठा वाला चाकू भी बरामद किया.

लूटी गयी टोटो को मुंगेर ले जाकर बेचा

आशीष और शत्रुघन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में सम्मलित खैरी शाहकुंड निवासी संतोष कुमार, छोटी सरधो निवासी मिथुन कुमार और बड़का दा का नाम लिया. साथ में यह भी बताया कि घटना के बाद वे लोग संतोष के पिता विजय मंडल के पास गये और रात भर वहीं छिपे रहे. वहीं उन्होंने लूटे गये सामान को रख दिया. इसके बाद अगले ही विजय मंडल ने लूटी गयी टोटो को मुंगेर ले जाकर बेच दिया.

बाइक का नंबर देखना पड़ा महंगा, कर दी हत्या

सिटी एसपी ने लूटपाट के दौरान निर्मम हत्या किये जाने की बात को स्थापित करते हुए बताया कि अपराधियों के मुताबिक उन लोगों की योजना केवल लूटपाट की थी. पर घटना के दौरान मृतक ने संतोष की बाइक का नंबर देख लिया था. इसके बाद संतोष के कहने पर सभी ने अपने पास रखे चाकू और छूरे से गोद कर बुरी तरह से उसकी हत्या कर दी. घटना के वक्त उन सभी ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था. सिटी एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लूटी गयी टोटो सहित राशि और जेवर को भी बरामद कर लिया जायेगा.

मिथुन ने पैर में पट्टी बांध किया जख्मी होने का नाटक

हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों में से मिथुन और संतोष टोटो पर बैठे थे. जबकि आशीष, शत्रुघन और बड़का दा संतोष की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे. टोटो चालक को झांसे में लेने और सबौर के दुर्गम धनकर बगीचे में जाने के लिये मिथुन ने अपने पैरों पर पट्टी बांधी और टोटो चालक को धनकर जाने के लिए तैयार कर लिया था. वहीं टोटो चालक सवारियों को मजबूर समझ उनके झांसे में आ गया और उन्हें लेकर सबौर धनकर चला गया. जहां उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version