Bihar: भागलपुर में युवक की हत्या के पीछे रुपये लेन-देन का विवाद, पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

भागलपुर में रविवार को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं खून से सना चाकू और कपड़ा भी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 2:19 PM

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित मुस्लिम टोला में रविवार सुबह सरेआम एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में मुख्य अभियुक्त सहित आरोपित माता-पिता की गिरफ्तारी कर प्रयुक्त हथियार और कपड़ों की बरामदगी कर ली गयी. हत्या के कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस द्वारा की गयी गिरफ्तारी और बरामदगी को लेकर भागलपुर सिटी एसपी ने सफलता की जानकारी देने के लिये सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान डीएसपी विधि व्यवस्था सहित हत्याकांड की जांच और कार्रवाई में लगे पुलिस पदाधिकारी और कर्मी भी शामिल थे.

गला रेतकर हत्या

सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मो परवेज नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. उक्त घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उन्होंने कांड की जांच और कार्रवाई के लिये विशेष टीम का गठन किया.

खून से सना चाकू और कपड़ा बरामद

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त मो राजा के साथ साथ कांड के नामजद अभियुक्त राजा के पिता मो नौशाद और बीबी शकिला को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून से सना चाकू और घटना के वक्त मो राजा द्वारा पहने गये खून से सने कपड़ों को भी बरामद कर लिया है.

Also Read: बिहार में कांग्रेस ने जदयू से किया संपर्क! 4 सियासी दलों की अहम बैठकें, खरमास तक गरम रहेगी राजनीति?
पैसा लेन-देन का विवाद

सिटी एसपी ने बताया कि घटना के पीछे मृतक मो परवेज और अभियुक्त मो राजा के बीच पूर्व से चली आ रहे पैसों के लेन देन के विवाद होने की बात सामने आयी है. इस बात को लेकर पूर्व में कई बार दोनों के बीच विवाद भी हो चुका है. सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार कर रहे थे.

छापेमारी टीम में ये रहे शामिल…

छापेमारी टीम में लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार झार, एसआइ परमांनद कामत, एएसआइ श्रवण कुमार राय, एएसआइ संजय कुमार सिंह, महिला सिपाही प्रीति कुमारी, रूबी कुमारी सहित सिपाही विकास कुमार, रविंद्र कुमार और राहुल कुमार शामिल थे. सिटी एसपी ने उक्त टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा करने की बात कही.

बरामद किये गये प्रदर्शों को एफएसएल भेजेगी पुलिस

सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बरामद किये गये प्रदर्श जिसमें हत्या के लिये प्रयोग किया गया खून से सना चाकू और अभियुक्त की खून के धब्बे लगे कमीज को जांच के लिये एफएसएल भेजा जायेगा. वहीं मामले की स्पीडी ट्रायल कराने की भी अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्तों को सजा दिलाने में काफी सहयोग मिलेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version