बिहार में भाजपा नेता के बेटे की मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस, फंदे से लटका मिला प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र का शव
बिहार के सहरसा में भाजपा नेता के पुत्र की मौत के बाद अब इसकी गुत्थी उलझी हुई है. प्रखंड अध्यक्ष के बेटे का शव फंदा से लटका हुआ मिला. जिसके बाद अब आशंका जताई जा रही है कि ये हत्या का मामला है. वहीं पुलिस ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
Bihar News: बिहार में भाजपा नेता के बेटे की मौत की गुत्थी उलझ गयी है. सहरसा जिला में सदर थाना क्षेत्र के संत नगर स्थित एक लॉज में बुधवार की शाम एक छात्र का फंदे से लटका शव बरामद हुआ. मृतक छात्र का नाम 16 वर्षीय तरुण कुमार बताया जा रहा है. तरुण सौरबाजार थाना क्षेत्र के भगवानपुर तीरी वार्ड नंबर छह के महावीर यादव का छोटा पुत्र था. महावीर यादव सौरबाजार प्रखंड के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष भी हैं. पिता ने सदर थाना में आवेदन देते कहा कि उनका पुत्र तरुण कुमार संत नगर वार्ड नंबर 35 स्थित दिनकर नर्सिंग होम के समीप सिमरी बख्तियारपुर के महारस निवासी गौतम कुमार के लॉज में रह कर पढ़ाई करता था, जिसकी बुधवार की शाम अज्ञात लोगों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी.
भाजपा नेता ने बताया..
भाजपा नेता ने कहा कि घटना के दिन उनका छोटा बेटा लॉज में ही था. दिन के 12 बजकर 48 मिनट पर उनके बड़े बेटे आशीष कुमार के मोबाइल पर अन्य नंबर से छोटे बेटे तरुण का फोन आया कि उसका मोबाइल सुबह में चोरी हो गया, जिस पर बड़े बेटे ने तरुण को कहा कि कोई बात नहीं है. पापा बोले हैं कि चिंता नहीं करना है नया मोबाइल दे देंगे. उसके बाद उसी लॉज के दूसरे कमरे में रह रहे प्रमोद कुमार का उनके बड़े बेटे के मोबाइल पर शाम पांच बजकर 29 मिनट पर फोन आया कि तुम्हारा भाई फांसी पर लटका हुआ है और लॉज व उसके कमरे का गेट सब भी खुला हुआ है. इस पर घबराकर अपने बड़े बेटे, भाई और तीन चार ग्रामीणों के साथ सहरसा संत नगर स्थित लॉज आया, तो देखा कि छोटे बेटे के गले में गमछा लपेटा हुआ है और वह रस्सी से टंगा हुआ है. आनन-फानन में बड़ा बेटा व भाई ने फंदे से झूल रहे छोटे बेटे के गले की रस्सी काटकर नीचे रखा और गाड़ी पर डालकर सदर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्यों गहरा रहा शक? मृतक के भाई ने बताया..
मौके पर मौजूद मृतक के बड़े भाई आशीष ने कहा कि उसके मृतक भाई के शरीर पर चोट के निशान भी हैं और कलाई के पास हाथ भी टूटा हुआ है. वहीं तरुण के पिता ने कहा कि घटनास्थल के ठीक सामने वाले लॉज में सौरबाजार के सहूरिया पूर्वी निवासी विनोद शर्मा का पुत्र नीतीश कुमार पर उन्हें शक है. जबकि उस लॉज में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. यदि उसका फुटेज निकाला जाये, तो घटना की सही जानकारी निकलकर सामने आ सकती है. वहीं इस मामले को लेकर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करते दोषियों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की.
Also Read: बिहार में गोलीबारी, लूट और हत्या की वारदात, मुंगेर में सामूहिक दुष्कर्म समेत क्राइम की 5 बड़ी खबरें पढ़िए..
जांच में जुटी पुलिस
गुरुवार को एसआइ ब्रजेश सिंह चौहान व एसआइ रविशंकर कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. साथ ही सामने के लॉज में लगे सीसीटीवी कैमरे का मैमोरी कार्ड भी जांच के लिए अपने साथ लेकर थाना आ गये.