Bihar: अरवल में दबंग ने आधी रात को घर में लगायी आग, महिला की मौत पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया जानें
Bihar Crime News: अरवल में दबंगों ने आधी रात को एक घर में आग लगा दी. जिससे घर के अंदर रह रही महिला की मौत हो गयी जबकि बेटी गंभीर हालत में इलाजरत है. मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई है.
Bihar News: अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के परासी चकिया गांव में सोमवार की रात अगलगी में झुलसने से मां की की मौत हो गयी और तीन वर्षीया बेटी व ननद गंभीर है. मृतक में संजीत पासवान की पत्नी सुमन देवी (30 वर्ष) है. इस मामले में परासी थाने में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने गांव के ही नंदकुमार को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी अब प्रतिक्रिया सामने आ गयी है.
पति जेल में बंद, आधी रात बाहर से लगा दी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका सुमन देवी का पति संजीत पासवान शराब के मामले में जहानाबाद जेल में बंद है. सोमवार की रात उसकी पत्नी और तीन साल की बेटी घर में सोयी हुई थी. संजीत का घर ईंट और करकट का है. घर के बाहर एक झोपड़ीनुमा घर था. इसी घर में आधी रात को करीब 12 बजे किसी ने बाहर से साजिशन आग लगा दी. आग ने बेहद तेजी से पूरे घर को जद में ले लिया. देखते ही देखते आग सुमन देवी के घर तक चली गयी. इससे वह बाहर नहीं निकल पायी.
सुमन देवी की मौत
इस घटना में सुमन देवी और उसके साथ सोयी बेटी और ननद आग में बुरी तरह झुलस गयी. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां सुमन देवी की मौत हो गयी. इस घटना में बगल के घर में बंधी एक गाय भी झुलस कर मर गयी.बताया जाता है कि घटना के दौरान बगल के घर में ही मृतका की गोतनी और परिवार के अन्य लोग सोये हुए थे, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि वे लोग सुमन देवी को नहीं बचा सके.
Also Read: शराब पीकर झूमने के चक्कर में सभी बाराती पहुंच गये हवालात, बंगाल से बिहार में प्रवेश करते ही धराए
मुख्य आरोपित गिरफ्तार
घटना के बाद मृतका की गोतनी आरती देवी ने परासी थाने में गांव के नंदकुमार सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. अरवल एसपी ने बताया कि आरोपित नंदकुमार महतो ने आरती देवी के साथ गलत हरकत की थी. जिसके बाद दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था. मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Bihar | Concerned officials are looking into the incident and action is being taken by them in the incident: CM Nitish Kumar on Arwal incident where women were set ablaze after they had a fight with the accused's family who tried to molest one of the women victims at their house pic.twitter.com/DhV10tSTVv
— ANI (@ANI) November 30, 2022
बोले सीएम नीतीश कुमार
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आ गयी है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, सीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं. उनके द्वारा उचित कार्रवाई भी की जा रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan