16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में हथकड़ी छुड़ाकर कोर्ट परिसर से भाग गया बदमाश, देखते रह गये पुलिसकर्मी, तलाश जारी

Bihar Crime News: भागलपुर एसएसपी कार्यालय के सामने कोर्ट परिसर से एक कैदी फरार हो गया. उसे हथियार के साथ पकड़कर पुलिस ने हाजत में रखा था. जब पेशी के लिए उसे कोर्ट लेकर पुलिस गयी तो वह हथिकड़ी सरकाकर भाग गया.

Bihar Crime News: भागलपुर एसएसपी कार्यालय के सामने कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाया गया एक बंदी मंगलवार को हाथ से हथकड़ी छुड़ा फरार हो गया. कोर्ट के सुरक्षाकर्मी घंटों उसे ढूंढते रहे, लेकिन फरार बंदी हाथ नहीं लगा. सुरक्षाकर्मियों ने जेल प्रबंधन और तिलकामांझी पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन घटनास्थल पर दो थाने की पुलिस पहुंची.

हथकड़ी हाथ से सरकाकर फरार

एएसपी सिटी भी पूरे मामले की जांच को पहुंचे. उन्होंने जोगसर थाने में केस दर्ज करने व लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध रिपोर्ट सौंपने का थानाध्यक्ष को निर्देश दिया. घटना दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है. जब शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (भागलपुर सेंट्रल जेल) में बंद विचाराधीन बंदी इशाकचक झोपड़पट्टी निवासी नीतीश कुमार मंडल पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. कोर्ट हाजत में रखे जाने के बाद उसे एसएसपी कार्यालय के सामने मौजूद विशेष कोर्ट परिसर लाया गया. कोर्ट के सुरक्षाकर्मी बंदी को हथकड़ी और रस्सा लगा कर वहां खड़े थे. इस बीच किसी तरह से बंदी ने हथकड़ी हाथ से सरकाकर फरार हो गया.

बात में मशगूल सुरक्षाकर्मी की नजर जब पड़ी…

बात में मशगूल सुरक्षाकर्मी की नजर जब तक हथकड़ी पर पड़ती तब तक बंदी आंखों से ओझल हो चुका था. उक्त सुरक्षाकर्मी ने जेल हाजत के स्टेशन प्रभारी सहित अन्य सुरक्षाकर्मियों को फौरन इसकी सूचना दी. करीब एक घंटे तक कोर्ट के सुरक्षाकर्मियों और पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर बंदी को ढूंढा. नहीं मिलने पर उन्होंने सेंट्रल जेल प्रबंधन और तिलकामांझी पुलिस को इसकी सूचना दी.

Also Read: प्रभात खबर स्टिंग: JLNMCH भागलपुर में दवा दलालों का खेल देखें, खून व निजी अस्पताल के दलालों का भी अड्डा
हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ था बदमाश

तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. घटनास्थल जोगसर थाना क्षेत्र का होने से जोगसर पुलिस को मामले में कोर्ट सुरक्षाकर्मियों के बयान पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया. कुछ माह पूर्व ही उसे लोदीपुर पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इससे पूर्व मोजाहिदपुर थाने में भी उसके विरुद्ध केस दर्ज है.

एएसपी सिटी बोले

सेंट्रल जेल से पेशी के लिए कोर्ट परिसर लाया गया एक बंदी हथकड़ी छुड़ा फरार हो गया. कुछ माह पूर्व ही उसे लोदीपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था. जोगसर थाने में केस दर्ज कराया जा रहा है. मामले की जांच और सुरक्षाकर्मी की लापरवाही की जांच हो रही है. कोर्ट परिसर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

: शुभम आर्य, एएसपी सिटी, भागलपुर.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें