बिहार: सुपौल में फायरिंग से डीजे पर नाच रहे डांसर की मौत, बेगूसराय में दूल्हे के भाई समेत दो लोगों को लगी गोली
Bihar Crime News: बारात में विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की दो बड़ी घटना सामने आयी है. सुपौल में हर्ष फायरिंग के दौरान डीजे पर डांस कर रहे डांसर की मौत गोली लगने से हो गयी. वहीं बेगूसराय में दूल्हे के भाई समेत दो लोगों को गोली लगी है.
Bihar Crime News: बारात में विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर्ष फायरिंग के दौरान सुपौल में एक डांसर को सीने में गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी जबकि बेगूसराय में हर्ष फायरिंग के दौरान दो बरातियों को गोली लगने की सूचना है. दूल्हा के भाई को भी गोली लग गयी जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
सुपौल में डांसर को लगी गोली, मौत
सुपौल में एक बार फिर विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग में बड़ी घटना घटी है. बरात निकलने से पहले डीजे की धुन पर हथियार के साथ नाचते गाते युवकों ने फायरिंग कर दी. जो नाच रहे एक नटुआ के सीने में लग गयी. जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी. वहीं भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रहे युवक मौके से फरार हो गये. जबकि बरात में शामिल होने जा रहे लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गयी. पल भर में ही खुशी का माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मरौना थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी.
थाना प्रभारी बोले..
इस बाबत मरौना थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दयानंद कुमार महतो ने बताया कि मंगासिहोल निवासी महेश प्रसाद यादव के बेटे की बरात दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के तुलापट्टी गांव निकल रही थी. जहां डीजे की धुन पर कुछ युवक नाच रहे थे. इसी बीच दूल्हे का भाई बिपिन कुमार ने हर्ष फायरिंग कर दी. जिसमें एक 24 वर्षीय डांसर की मौके पर ही मौत हो गयी.
Also Read: ‘बिहार में सर्वेक्षण के नाम पर जनगणना का प्रयास!’ हाईकोर्ट ने समझाया दोनों में अंतर, तेजस्वी का जवाब जानिए..
बेगूसराय में दूल्हे के भाई की मौत
बेगूसराय में भी फायरिंग की घटना घटी है. सहायक थाना गढ़हारा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या-15 रामपुर टोला बारो में बीते बुधवार की देर रात को विवाह उत्सव में हर्ष फायरिंग के दौरान दो बरातियों को गोली लगने की सूचना मिली है. इस दौराम घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं आनन-फानन में फायरिंग के दौरान घटना में घायल युवक को निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि घायल व्यक्ति की पहचान राजवाड़ा निवासी खुशदिल राय के पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गयी है. जो वर का भाई बताया जा रहा है.
Published By: Thakur Shaktilochan