Bihar: भागलपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव, पति ने बताया आत्महत्या तो पिता ने लगाया हत्या का आरोप
Bihar Crime News: भागलपुर में एक महिला का शव फंदे से लटका बरामद हुआ. पति ने आत्महत्या का दावा किया है जबकि मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. हबीबपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि मौत मामले की जांच अभी बाकी है.
Bihar Crime News: भागलपुर में एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला. घटना जिला के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाऊदबाट गांव की है. जहां एक घर के अंदर ही कमरे में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला. मृतका प्रियंका एक बच्चे की मां थी. प्रियंका की मौत को एकतरफ जहां उसके पति आत्महत्या बता रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रियंका के पिता ने अपनी बेटी की हत्या होने की आशंका जताते हुए आरोप लगाये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
8 महीने के बेटे को छोड़ गयी मां
हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाऊदबाट गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब लोगों को पता चला कि भैरो चौरसिया की पत्नी प्रियंका (उम्र 24 वर्ष) की मौत हो गयी है और फंदे से लटककर उसने आत्महत्या कर ली. जब यह बात प्रियंका के मायके वालों को पता चला तो कोहराम मच गया. प्रियंका अपने पीछे 8 महीने के पुत्र को छोड़कर गयी है. ये मौत अब एक गुत्थी बन चुकी है जिसे पुलिस सुलझाने में जुटेगी.
पति ने बताया, विवाद के बाद उठाया कदम
दरअसल, मृतका प्रियंका के पति का कहना है कि बीती रात उन दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई थी. मृतका के पति भैरो चौरसिया ने बताया की एक विवाह समारोह में जाने की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया था. बताया कि प्रियंका और बच्चे को एक कमरे में ही छोड़कर वो बगल के दूसरे कमरे में जाकर सो गये. अचानक रात करीब साढ़े 10 बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो उठकर कमरे में गये थे. लेकिन वहां देखा तो दंग रह गये कि प्रियंका ने अपने गले में दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर लिया था.
Also Read: Bihar: भागलपुर होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें फरवरी तक रहेंगी कैंसिल, कई ट्रेनों के फेरे भी घटे, जानें डिटेल
पिता ने हत्या का लगाया आरोप
वहीं दूसरी ओर मृतका के पिता ने गंभीर आरोप लगाये हैं. कजरेली निवासी राजू मोदी ने अपनी बेटी प्रियंका की हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना जब हबीबपुर थाना को मिली तो थानाध्यक्ष कृपासागर अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रियंका के पति भैरो को पूछताछ के लिए पुलिस थाना बुलाया गया. पुलिस अब मौत मामले की जांच करेगी और सच से पर्दा उठाएगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan