Bihar Crime News: पटना में एक डॉक्टर की बेटी को ब्लैकमेल करने वाले तीन मनचलों को गिरफ्तार कर लिया गया. रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने एक चिकित्सक की नाबालिग बेटी को गलत नियत से परेशान करने वाले युवक को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक से सिटी एसपी ने पूछताछ की और उसे जेल भेज दिया.
दरअसल, रामकृष्ण थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर ने अपने घर में वैशाली के रहने वाले सुमित को किराये पर रखा था. इस बीच सुमीत डॉक्टर की नाबालिग बेटी से बात करने लगा और उसकी कुछ फोटो भी अपने मोबाइल में कैद करके रख गया. इसके बाद डॉक्टर की बेटी को ब्लैकमेल करने लगा. डॉक्टर की बेटी ने यह बात अपने परिजनों को बताई और मामले थाने तक पहुंच गया.
Also Read: बिहार में 4 कोरोना पॉजिटिव विदेशी मिलने से हड़कंप! दलाई लामा के आगमन से ठीक पहले गया में मिले संक्रमित
पुलिस ने सुमीत को फटकार लगायी तो वह मकान खाली करके चला गया लेकिन उसने लड़की को तंग करना बंद नहीं किया और उसकी फोटो को इंटरनेट पर डालकर उल्टा सीधा लिखने लगा. शातिर सुमीत अब लड़की को धमकी देने लगा कि वो उसके पास चली आए वरना उसका अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
परेशान लड़की ने अपने डॉक्टर पिता को ये बात बताई और डॉक्टर पुलिस की शरण में पहुंचे. तीन मामले दर्ज होने के बाद भी सुमीत नहीं माना. डॉक्टर एसएसपी से मिले तो सुमीत को गिरफ्तार करने का आदेश जारी हुआ. रामकृष्ण नगर के थानेदार जहांगीर आलम ने बताया कि उन्होंने एक योजना बनाई और डॉक्टर की बेटी से सुमीत को फोन कराया.
लड़की के फोन पर सुमित उससे मिलने नहीं आया पर अपने दो दोस्त अभिषेक और सन्नी को भेजा. अभिषेक विक्रम का रहने वाला है जो कंकड़बाग में किराये का मकान लेकर रहता है. वहीं सन्नी बेला चाकन जो जोगीपुर में किराये पर रहता है. दोनों को सुमीत ने कहा था कि लड़की को लेकर मेरे कमरे पर आओ. दोनों के पहुंचते ही पुलिस ने दबोच लिया.फिर सुमीत को पुलिस ने उसके कमरे से ही उठा लिया. तीनों युवकों को सिटी एसपी के समक्ष लाया गया. पूछताछ में बताया कि वो तीनों मिलकर लड़की के साथ गलत काम करने जा रहा था.