Bihar: भागलपुर में खेत बुवाई करा रहे चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, जान बचाकर भागा ट्रैक्टर ड्राइवर

Bihar Crime News:भागलपुर के पीरपैंती में अपराधियों ने दो लोगों की हत्या गोली मारकर कर दी. मृतक चाचा-भतीजा थे. खेत की बुवाई कराने के दौरान अपराधियों ने दोनों को निशाना बनाया और हत्या करके फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 11:58 AM

Bihar Crime News:भागलपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. हत्या की घटनाएं रोजाना आम हो गयी है. पीरपैंती में बेखौफ होकर अपराधकर्मियों ने दो लोगों की हत्या कर दी. मृतक आपस में चाचा-भतीजा बताए जाते हैं. घर से कुछ ही दूरी पर खेत में जाकर दोनों को गोली मार दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चाचा और भतीजे की हत्या

पीरपैंती थाना क्षेत्र परशुरामपुर पंचायत स्थित बंगाली टोला के जब्दी बहियार में बुधवार की शाम तेजनारायण सिंह के पुत्र मोनू सिंह (35) व स्व गुड्ड सिंह के पुत्र अल्टेकर सिंह (17) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजा थे. वे दोनों अपने घर से तीन-चार सौ फीट की दूरी पर अपने खेतों की बुआई करा रहे थे. उसी दौरान हमलावर आये और दोनों को गोली मार दी. खेत जोत रहा ट्रैक्टर चालक जान बचाकर भागा.

दोनों के सिर के चिथड़े उड़े

गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे. तबतक हमलावर फरार हो चुके थे. वहां खून से लथपथ चाचा-भतीजा का शव पड़ा था. दोनों के सिर के चिथड़े उड़ गये थे. मुखिया पवन यादव की सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.

Also Read: Bihar: नवादा में कर्ज से तंग आकर कारोबारी परिवार के 6 सदस्यों ने खाया जहर, 5 लोगों की मौत, जानें मामला
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

इस बीच एसडीपीओ शिवानंद सिंह भी ईशीपुर, बुधुचक, बाखरपुर व अन्य थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के बयान लिये गये हैं. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

घटनास्थल पर से तीन खोखे बरामद

पुलिस ने घटनास्थल पर से तीन खोखे, चप्प्ल और चश्मा बरामद किया है. वहीं आक्रोशित परिजन शव उठाने से रोक रहे थे लेकिन जब उन्हें काफी समझाया-बुझाया गया तो उसके बाद शव को उठाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ग्रामीण बताते हैं कि अपराधियों ने तीन साल पहले मृतक अल्टेकर के भाई को भी गोली मारी थी. मृतक मोनू सिंह को संपन्न किसान बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version