Loading election data...

Bihar Crime News: बक्सर में गोलियों की तड़तड़ाहट, पूर्व मुखिया की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर

Bihar Crime News: बिहार के बक्सर में ताबड़तोड़ गोलीबारी की गयी. जिसमें तीन लोगों को गोली लगी. गोलबारी में पूर्व मुखिया की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हैं. मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 11:45 AM

Bihar Crime News: बिहार के बक्सर में बेखौफ होकर गोलीबारी का मामला सामने आया है. औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में बुधवार रात पूर्व मुखिया समेत तीन लोगों को गोली मार दी गयी जिसमें पूर्व मुखिया की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग जख्मी हो गये. मामला आपसी रंजिश से जुड़ा लग रहा है हालाकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों को पकड़ने की कार्रवाई में लगी है.

गोली लगने से पूर्व मुखिया की मौत

मंझरिया गांव बुधवार की देर खूनी झड़प हो गयी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. गांव के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह समेत तीन लोगों को गोली लग गई. तीनों एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. वहीं गोली लगने से पूर्व मुखिया की मौत हो गयी.

रिश्तेदारों पर भी हमला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना रामलीला के आयोजन स्थल के करीब घटी है.बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया को ये जानकारी मिली कि उनके रिश्तेदार सरोज सिंह और अजय सिंह को कार्यक्रम स्थल के पास गोली मार दी गयी. जिसके बाद आनन-फानन में धर्मेंद्र सिंह भी मौके पर निकल गये.

Also Read: Bihar: लखीसराय में STF ने दशहरा मेले के दौरान दो हथियार तस्करों को दबोचा, पिस्टल व कारतूस बरामद
वाराणसी ले जाने के दौरान मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर भी ताबड़तोड़ गोली दाग दी. हमलावरों ने उन्‍हें गोलियों से छलनी कर दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग भयभीत हो गये. वहीं आनन-फानन में सभी जख्मी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. पूर्व मुखिया की स्थिति काफी नाजुक हो गयी थी जिसके कारण उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. दो अन्य जख्मी का इलाज चल रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

गोलीबारी की सूचना मिलते ही औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी अन्य थानों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि दो पक्षों की रंजिश को लेकर ये हमला किया गया. लेकिन पुलिस अभी हमला का कारण नहीं बता रही है. हर बिंदु पर जांच के बाद ही गोलीबारी की वजह सामने आएगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version